पाक v/s श्रीलंका मैच आजश्रीलंका मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में पांच बदलाव, फखर जमान की छुट्टी, ये गेंदबाज करेगा वनडे डेब्यू,,,।
Pakistan Playing XI vs Sri Lanka: पाकिस्तान ने गुरुवार को एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ होने निर्णायक मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। दोनों टीम का यह सुपर-फोर राउंड का आखिरी मैच है।पाकिस्तान और श्रीलंका में से जो भी जीतेगा, वो 17 सितंबर को फाइनल में भारत से भिड़ेगा। पाकिस्तान ने अपनी टीम में पांच बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज फखर जमान की छुट्टी हो गई है। फखर टूर्नामेंट में असरदार नहीं रहे। उन्होंने 14, 20 और 27 रन की पारी खेली। फखर की जगह मोहम्मद हारिस को मौका मिला है।
वहीं, स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। दोनों भारत के खिलाफ सुपर-फोर मैच में चोटिल हो गए थे। नसीम के कंधे में और राऊफ की पसली में दिक्कत है। नसीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। नसीम के स्थान पर जमान खान और राऊफ के बदल मोहम्मद वसीम जूनियर को शामिल किया गया है। गेंदबाज जमान खान वनडे डेब्यू करेंगे। उन्होंने अब तक सिर्फ 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 4 शिकार किए। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच अप्रैल 2023 में खेला था।
मध्यक्रम के बल्लेबाज आगा सलमान के स्थान पर सऊद शकील आए हैं। सलमान टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वह भारत के विरुद्ध बैटिंग करते हुए चोटिल भी हो गए थे। बॉल लगने की वजह से उनकी आंख के पास से खून निकल आया था। बॉलिंग ऑलराउंडर फहीम अशरफ को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वह भारत के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 10 ओवर में 74 रन खर्च किए थे और कोई विकेट नहीं लिया। अशरफ की जगह ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को अवसर मिला है। पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में भारत के हाथों 233 रन से करारी हार का मुंह देखना पड़ा था।
श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान।