W,W,W,W.. कोहली की बहन ने बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, मात्र 51 रन पर आउट कर 8 विकेट से जीता मैच, फाइनल मे किया प्रवेश,,,।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) इन दिनों चीन में है। जहां टीम एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया ने कल एशियन गेम्स में सेमाइफाइनल मुकाबला खेला। हांग्जो में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच एशियन गेम्स के पहले सेमीफाइनल में भारत की टीम ने बेहद शानदार तरीके से बांग्लादेश को बड़े ही शानदार तरीके से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोका फिर बाद में भारतीय बैटर्स ने स्कोर को बड़े ही आसानी से जीत के अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं क्या रहा मैच का पूरा लेखा जोखा।
भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को मात्र 51 रनों पर किया ढेर
आज यानी 23 सितंबर को चीन के हांग्जो में भारत और बांग्लादेश के बीच एशियन गेम्स 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो उनके लिए बेहद भारी पड़ गया। 20 ओवरों के मुकाबले में बांग्लादेश की टीम मात्र 17.5 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई।
भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे बांगलादेश की बैटर्स बिल्कुल भी टिकते हुए नजर नहीं आए पूरी टीम मार्ट 51 रन ही बना सकी। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 4 ओवरों में 4.20 की ईकानमी से गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 12 रन कप्तान निगार सुल्ताना के बल्ले से निकले बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में पूजा वस्त्राकर ने कहा था कि वह कोहली को अपना भाई जैसा मानती हैं।
11.4 ओवर पहले ही Team India ने मुकाबला अपने नाम किया
बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ 52 रनों का टारगेट रखा। जो भारत की तगड़ी बल्लेबाजी लाइन अप के सामने बांग्लादेश की गेंदबाजी बेबस नजर आई। भारतीय बैटर्स ने शानदार बल्लेबाजी का मुज़ाहिरा करते हुए मात्र 8.2 ओवरों में 8 विकेट रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) मुकाबले में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाईं ।
वो सिर्फ 7 बनाकर पवेलियन लौट गईं। शेफाली वर्मा भी 17 रन बनाकर आउट हो गई। अंत में जेमिमा रोड्रिग्स ने 20 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को 8 विकेट रहते मुकाबला जितवा के फाइनल का टिकट दिलवा दिया।