वाराणसी :: आदमपुर थाना कोनिया क्षेत्र के विजईपुरा मोहल्ले से 10 उपद्रवी गिरफ्तार, पुलिस का पैदल मार्च, गश्त, दबिश जारी,,,।
वाराणसी :: आदमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजईपुरा-खजुरिया (कोनिया) में दो पक्षों में हुई मारपीट व पथराव के मामले में पुलिस ने दोनों ओर से 10 नामजद समेत 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नामजद सभी 10 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। और उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य की पहचान की जा रही है। एसीपी कोतवाली अमित कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर विजईपुरा में फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस की चार टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चिन्नप्पा और डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पैदल मार्च किया। साथ ही चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। शाम पांच बजे के बाद आदमपुर थाने की पुलिस ने गश्त किया।
खजुरिया निवासी ई-रिक्शा चालक अरविंद विजईपुरा चौराहे पर करन (14 वर्ष) की दुकान से मोमोज लेने गया था। इस दौरान मोमोज जमीन पर गिर गया। जिसपर दोनों में विवाद हो गया। तकरार बढ़ी तो दोनों पक्षों के लोग जुट गए। इस दौरान जमकर मारपीट व पथराव हुआ था।जिसमें दुकानदार करन और अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीएसी और पुलिस के जवानों ने माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने उनके ऊपर भी पथराव कर दिया था। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।