ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की होगी वापसी, फैंस को मिला बड़ा तोहफा, आईसीसी की मेहनत रंग लाई,,,।
ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी तय हो गई है। 1900 के पेरिस खेलों का क्रिकेट हिस्सा था। 128 साल बाद इसकी ओलंपिक खेलों में वापसी होगी। लॉस एंजिलिस में 2028 में होने वाले खेलों का क्रिकेट हिस्सा हो सकता है। ओलंपिक कोटा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आईसीसी पिछले 2 साल से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराने की कोशिश कर रही थी। लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक के आयोजक क्रिकेट को शामिल करने की सिफारिश करेंगे।
1900 में पेरिस में हुए खेलों में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच एक मैच हुआ था। यही गोल्ड मेडल मैच था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) इस फैसले से खुश है। आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, ' हमें खुशी है कि LA28 ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की सिफारिश की है। हालांकि, यह अंतिम निर्णय नहीं है, यह एक सदी से भी अधिक समय में पहली बार ओलंपिक में क्रिकेट को देखने की दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।'
बार्कले ने कहा, ' मैं पिछले दो वर्षों में नई खेल मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान उनके समर्थन के लिए LA28 को धन्यवाद देना चाहता हूं और हम अगले सप्ताह आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारत में आओसी सत्र में अंतिम निर्णय लिए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।' आईओसी के पूर्व मार्केटिंग और ब्रॉडकास्ट राइट्स डायरेक्टर माइकल पायने लगभग दो दशकों तक वहां काम करने के बाद इसकी आंतरिक कार्यप्रणाली से परिचित हैं। उनके हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने एक रिपोर्ट में बताया था कि क्रिकेट को मंजूरी मिल सकती है।