Headlines
Loading...
यूपी, बस्ती जिले के एक मजदूर को मिला इनकम टैक्स का नोटिस, पूछा- तुम्हारे पास कहां से आए 221 करोड़ रुपये?

यूपी, बस्ती जिले के एक मजदूर को मिला इनकम टैक्स का नोटिस, पूछा- तुम्हारे पास कहां से आए 221 करोड़ रुपये?

Income Tax Department Notice to Basti Laborer Rs 221 Crore in Account: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर रातों-रात करोड़पति बन गया। हालांकि करोड़पति बनने के बाद उससे पहले आयकर विभाग को इसकी जानकारी लग गई। अब आयकर विभाग ने मजदूर का नोटिस भेजा है, जिसके बाद मजदूर की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

4.5 लाख का टीडीएस भी कटा

न्यूज साइट टीवी टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासी शिव प्रसाद निषाद को उनके बैंक खाते में इतनी बड़ी रकम का तब पता चला जब उन्हें आयकर विभाग से नोटिस मिला। नोटिस में उनके बैंक खाते में जमा राशि और 4.5 लाख रुपये से अधिक (टीडीएस) काटे जाने की जानकारी दी गई।

जानकारी पर सीधे गांव लौटा मजदूर

इसके बाद शिव प्रसाद परेशार हो गए और सीधे अपने गांव लौट आए। सबसे पहले उन्होंने स्थानीय पुलिस और जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। शिव प्रसाद को आशंका है कि किसी ने उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करके उनके नाम से खाता खोला है। उन्होंने बताया है कि साल 2019 में उनका पैन कार्ड खो गया था।

मजदूर ने कहा, 2019 में खोया था पैनकार्ड

शिव प्रसाद के हवाले से मीडिया में कहा गया है कि वह एक मजदूर के रूप में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे एक बड़ी रकम का आयकर नोटिस मिला है, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि 2019 में मेरा पैन कार्ड खो गया था। मेरा मानना है कि किसी ने मेरे खाते में पैसे जमा करने के लिए इसका दुरुपयोग किया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।