Headlines
Loading...
वर्ल्ड कप का रोमांचक मुकाबला, पुणे में श्रीलंका ने बनाए 241 रन, अफ़ग़ानिस्तान की शानदार जीत, 7 विकेट से श्रीलंका को हराया,,,।

वर्ल्ड कप का रोमांचक मुकाबला, पुणे में श्रीलंका ने बनाए 241 रन, अफ़ग़ानिस्तान की शानदार जीत, 7 विकेट से श्रीलंका को हराया,,,।

पुणे। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 30वां मैच जारी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने 242 रन का चुनौतिपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया है। श्रीलंका 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। कप्तान कुसल मेंडिस (39 रन), सदीरा समरविक्रमा (36रन) एंजलो मैथ्यूज (23 रन) और महीश तीक्षणा (29 रन) ने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।

अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारुकी ने 4 विकेट लिए। मुजीब उर रहमान को 2 विकेट मिले। जबकि, राशिद-अजमतुल्लाह ओमरजई को 1-1 विकेट मिला। अफगानिस्तान में 242 रन का पीछा करते हुए अपनी पारी की शुरुआत की,लेकिन गुरबाज जल्द ही आउट होकर चलते बने।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अपनी पारी के निर्धारित 50 ओवर भी नही खेल पाई और 49.3 ओवर की बल्लेबाजी करके 241 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 242 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 45.2 की बल्लेबाजी करके स्कोर को चेज कर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत अर्जित की।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही और टीम को पहला झटका 22 के स्कोर पर फजलहक फारूकी के द्वारा करुणारत्ने के रूप में प्रदान किया गया। इसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस और पाथुम निस्संका ने आपस में 62 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 84 तक लेकर गए।

जिसके बाद फिर कुशल मेंडिस और समरविक्रमा ने फिर श्रीलंका के लिए तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की लेकिन उसके बाद कप्तान कुशल मेंडिस ने 39 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद श्रीलंका का कोई भी मिडल ऑर्डर बैटर कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया और एक समय तो श्रीलंका का स्कोर 40 ओवर के अंत में 7 विकेट के नुकसान पर 185 हो गया था लेकिन उसके बाद ठीक्षणा और एंजेलो मैथ्यूज ने 35 रनों की साझेदारी के चलते श्रीलंका की टीम अपनी पारी में 240 रनों के आंकड़े को पार कर पाएगी।

श्रीलंका की तरफ से आज के मुवाबले में किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी नही खेली वही अफगानिस्तान की टीम की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट फजलहाक़ फारूकी ने लिए। आज के मुकाबले में फजलहाक़ ने 10 ओवर की गेंदबाजी के दौरान मात्र 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। श्रीलंका की टीम ने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए।

242 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नही रही और पहले ही ओवर में गुरबाज को दिलशान मधुशंका ने जीरो के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद इब्राहीम ज़दरान ने रहमत शाह के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन बनाए।

उसके बाद से रहमत शाह और हष्मतुल्लाह शाहिदी ने आपस में अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उसके बाद रहमत शाह 62 के स्कोर पर रजिता के हाथो आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए लेकिन उसके बाद कप्तान हष्मतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला और अफ़गानिस्तान के स्कोर को 36 के अंत में 177 के स्कोर तक लेकर आ गए थे। जिसके बाद हजमतुल्लाह और अजमतुल्लाह ने आपस में साझेदारी करके अफगानिस्तान को मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाई।

श्रीलंका की पारी का हाल

1 से 10 ओवर का हाल

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को पावरप्ले के पहले कुछ ओवर काफी कसी हुई गेंदबाजी की।
श्रीलंका के लिए उनकी पारी की पहले बाउंड्री करुणारत्ने ने छठे ओवर में लगाई।
बाउंड्री लगाने की अगली ही गेंद पर करुणारत्ने 15 के स्कोर पर फजलहाक़ फारूकी को आउट कर दिए।
उसके बाद पहले पावरप्ले में निस्संका और कुशल मेंडिस ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
10 ओवर के अंत में श्रीलंका का टोटल 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन था।

11 से 20 ओवर का हाल

नवीन उल हक के पहले ही ओवर में निस्शंका ने उन्हे चौका जड़ा।
अजमतुल्लाह की गेंद पर सिंगल लेकर श्रीलंका के दोनो बैटर ने आपस में 50 रनों की साझेदारी को पूरा किया।
मेंडिस ने भी काफी देर बाद बाउंड्री लगाकर श्रीलंका के पारी के रनरेट में तेजी लाने का प्रयास किया।
उसके ही अगले ओवर में अजमतुल्लाह की गेंद पर निस्संका 46 के स्कोर पर गुरबाज के हाथो कैचआउट हो गए।
11 से 20 ओवर के बीच में श्रीलंका ने 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन जोड़े।
20 ओवर के अंत में श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन था।

21 से 30 ओवर का हाल

अजमतुल्लाह की गेंद पर समरविक्रमा ने एक ही ओवर में 2 चौके जड़े।
जिसके बाद मेंडिस और समरविक्रमा ने आपस में संभली हुई बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के स्कोर को 130 के पर पहुंचाया।
पारी के 28वे ओवर मै मुजीब अल रहमान ने कुशल मेंडिस को 39 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
30वे ओवर में मुजीब उल रहमान ने समरविक्रमा को भी 36 के स्कोर पर आउट कर दिया।
21 से 30 ओवर के बीच में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए थे।
30 ओवर के अंत में श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन हो गया था।

31 से 40 ओवर का हाल

31 से 33 ओवर के बीच में श्रीलंका की पारी में एक भी बाउंड्री नही लगी।
राशिद खान ने धनंजय डी सिल्वा को 14 के स्कोर पर आउट किया।
उसके बाद पारी के 39वे ओवर में असलंका को फजलहाक फारूकी ने 22 के स्कोर पर आउट कर श्रीलंका को छठा झटका प्रदान किया।
40वे ओवर की अंतिम गेंद पर चमीरा को राशिद खान ने 1 के स्कोर पर श्रीलंका को 40 ओवर के अंदर सातवां विकेट झटका।
31 से 40 ओवर के बीच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने 3 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए
40 ओवर के अंत में श्रीलंका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 185 रन था।

41 से 50 ओवर का हाल

तीक्षणा और एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका की पारी को संभालते हुए पहले 43 वे ओवर में स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
ठीक्षणा और एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए आठवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी पूरी की।
उसके बाद फज्जलहाक फारूकी ने पहले ठीक्षणा को 29 के स्कोर पर आउट किया।
उसके बाद अगले ओवर में आकर फज्जलहाक फारूकी ने मैथ्यूज को 23 के स्कोर पर आउट किया।
नवीन उल हक़ ने मधुशंका को 5 के स्कोर पर आउट श्रीलंका की पारी को 241 पर समाप्त कर दी।
41 से 50 ओवर के बीच में श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए।
श्रीलंका की टीम ने अपनी पारी में 19 चौके और 2 छक्के लगाए।

अफगानिस्तान की पारी का हाल

1 से 10 ओवर का हाल

अफगानिस्तान के बल्लेबाजी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही मधुशंका ने गुरबाज को जीरो के स्कोर पर आउट किया।
अफगानिस्तान की पारी के पहले 17 गेंदों पर एक भी बाउंड्री नही जड़ा।
3 से 10 ओवर के बीच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने प्रति ओवर के चौका कम से कम लगाया।
अफगानिस्तान की टीम ने पहले 10 ओवर में 42 गेंद को डॉट खेला।
10 ओवर के अंत में अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन हो गया था।

11 से 20 ओवर का हाल

मधुशंक ने ही अफगानिस्तान का दूसरा विकेट इब्राहिम ज़दरन के रूप में 74 के स्कोर पर किया। ज़द्रान ने मधुशांका को 39 के स्कोर पर किया।
11 से 20 ओवर के बीच में अफगानिस्तान के बैटर ने एक भी बाउंड्री नही जड़ी।
11 से 20 ओवर के बीच में अफगानिस्तान के बैटर ने 28 डॉट बॉल खेली।
11 से 20 ओवर के बीच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए।
20 ओवर के अंत में अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन हो गया था।

21 से 30 ओवर का हाल

समरक्विक्रमा ने रहमत शाह का कैच 62 के स्कोर पर छोड़ दिया।
रहमत शाह को 62 के स्कोर पर रजिता ने आउट कर अफगानिस्तान को पारी का तीसरा झटका प्रदान किया
21 से 30 ओवर के बीच में अफगानिस्तान के बैटर ने 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए।
21 से 30 ओवर के बीच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 30 डॉट बॉल खेली।
30 ओवर के अंत में अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 139 हो गया था।

31 से 45.2 ओवर का हाल।

31 से 40 ओवर के बीच में शहीदी और अजमतुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी की।
अजमतुल्लाह ने 31 से 40 के फेस में 4 ओवर के अंदर 3 छक्के जड़कर सारा मोमेंटम अपनी तरफ खीच किया।
31 से 40 के बीच में अफगानिस्तान की टीम ने 69 रन बनाए।
अंतिम के 10 ओवर में अफगानिस्तान को जीतने के लिए 41 रन चाहिए।
दोनो ही अफगानी खिलाड़ियों ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 242 रन के टारगेट को चेस कर अफगानिस्तान को मुकाबले में 7 विकेट से जीत दिलाई।