Headlines
Loading...
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अक्तूबर को आएंगे, अनुसूचित मोर्चा महासम्मेलन में करेंगे शिरकत,,,।

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अक्तूबर को आएंगे, अनुसूचित मोर्चा महासम्मेलन में करेंगे शिरकत,,,।

प्रयागराज :: सोरांव में 30 अक्तूबर को आयोजित भाजपा काशी प्रांत के अनुसूचित जाति मोर्चा महासम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। भाजपा एमएलसी निर्मला पासवान ने बताया कि महासम्मेलन में काशी क्षेत्र के प्रयागराज, सुल्तानपुर, अमेठी, कौशांबी, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, जौनपुर व चंदौली समेत 16 जिले से तकरीबन दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। अनुसूचित मोर्चा महासम्मेलन के दौरान योगी आदित्यनाथ कई योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही कुछ बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। 

जोरों पर चल रही हैं तैयारियां

सोमवार 30 अक्तूबर को सोरांव में आयोजित होने वाले भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चे के महासम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। समय से तैयारी को पूर्ण करने के लिए दिनभर स्थानीय तथा जिले भर के तमाम अधिकारियों का आवाजाही बनी हुई है। भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के महासम्मेलन को सकुशल संपन्न करने के लिए अधिकारी व कर्मचारी तथा पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी जुटे हुए हैं।

सोमवार को सोरांव के मेवालाल इंटरमीडिएट कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली अनुसूचित मोर्चा महासम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी सोरांव आ रहे हैं। कार्यक्रम को व्यवस्थित व कुशल संपन्न कराने को लेकर जिले भर के आला अधिकारियों का आवागमन दिनभर होता रहा।

कार्यक्रम स्थल पर हो रहे निर्माणाधीन मंच को सुव्यवस्थित रूप से निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान अत्यधिक भीड़ बढ़ने की आशंका को लेकर आसपास खेतों में लगभग पककर तैयार हुई धान की फसल को कटवा कर उनके खेत भी खाली करने में प्रशासन तथा किसान जुटे रहे। जिससे भीड़ बढ़ने पर किसानों की फसल का नुकसान न होने पाए।

कार्यक्रम स्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर एलडीसी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग करने के लिए हेलीपैड का भी निर्माण कराया जा रहा है।