पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ कुसल मेंडिस ने रचा इतिहास, श्रीलंका ने बनाए 344 रन, पाकिस्तान ने बनाए 10ओवर में 48/2 ,,,।
World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। हैदराबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जीयां उड़ा दी। उन्होंने सिर्फ 65 गेंदों पर धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया। इस शानदार पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
कुसल मेंडिस ने जड़ा सबसे तेज शतक
श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने शाहीन अफरीदी, हसन अली और हारिस राउफ के खिलाफ खूब रन बटोरे। यह उनके करियर का तीसरा वनडे शतक रहा। इसी के साथ कुसल मेंडिस वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड कुमार संगाकारा के नाम था। संगाकारा ने 2015 वर्ल्ड कप में 70 गेंदों पर शतक जड़ा था।
49 गेंद - एडेन मार्कराम
50 गेंद - केविन ओ'ब्रायन
51 गेंद - ग्लेन मैक्सवेल
52 गेंद - एबी डिविलियर्स
57 गेंद - इयोन मोर्गन
65 गेंद - कुसल मेंडिस
श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 345 का लक्ष्य
वहीं, मैच की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मात्र 5 रनों के स्कोर पर पहला विकेट गवां दिया था। हसन अली की गेंद पर ओपनर कुसल परेरा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और पथुम निशंका के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई। निशंका 61 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कुसल मेंडिस ने 122 रनों की पारी खेली।
मेंडिस के अलावा सदीरा समरविक्रमा 89 गेंदों पर 108 रनों की धमाकेदार पारी खेली। मेंडिस और सदीरा के शतकों की बदौलत श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हसन अली ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए, इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ और शादाब खान ने 1-1 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान ने 345 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवरों में दो विकेट पर 48 रन बनाएं।