Headlines
Loading...
विराट के 35 वे बर्थडे की ईडेन-गार्डेन्स में स्पेशल तैयारी, 70 हजार लोग करेंगे ये काम,,,।

विराट के 35 वे बर्थडे की ईडेन-गार्डेन्स में स्पेशल तैयारी, 70 हजार लोग करेंगे ये काम,,,।

Virat Kohli Birthday Celebration On Eden Garden's : 5 नवंबर को विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे। इसी दिन वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना 8वां लीग मैच ईडेन-गार्डेन्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऐसे में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले से ही विराट कोहली के बर्थडे को स्पेशल बनाने की तैयारी शुरू कर दी हैं। लेजर शो, फेस मास्क फायर शो के साथ कोहली एक स्पेशल बर्थडे केक भी काटेंगे।

विराट कोहली के बर्थडे के लिए स्पेशल तैयारी 

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज पूरी दुनिया में भारतीय क्रिकेट का चेहरा बन चुके हैं। उन्होंने लगातार रन बनाकर टीम को अनगिनत मैच जिताए हैं। ऐसे में अब ईडेन-गार्डेन्स दिग्गज के बर्थडे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। खबरों की मानें, तो बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन 5 नवंबर को ईडेन गार्डेन्स पर लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जमकर पटाखे छोड़े जाएंगे। इतना ही नहीं मुकाबला देखने आने वाले सभी 70 हजार दर्शक खास फेस मास्क पहनेंगे। अब 5 नवंबर को टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हराकर विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर जीत का तौहफा देना चाहेगी।

कमाल के फॉर्म में हैं विराट कोहली

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में उन्होंने 88.50 के औसत से 354 रन बनाए हैं भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इस दौरान कोहली ने एक कमाल की सेंचुरी लगाई एक बार 95 के स्कोर पर आउट होकर शतक से चूक गए। अब आगे भी टीम को कोहली के बल्ले से ऐसे ही रनों की उम्मीद रहेगी।

प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 है टीम इंडिया

टीम इंडिया ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं सभी में जीत दर्ज की है। नतीजन, भारतीय टीम 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है। भले ही अभी रोहित एंड कंपनी ने ऑफिशियली सेमीफाइनल में जगह ना बनाई हो, लेकिन यहां से उनका अगले दौर में जाना पूरी तरह से तय है।