Headlines
Loading...
यूपी : 4 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आ सकते हैं पीएम मोदी, प्रदेश वासियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात,,,।

यूपी : 4 नवम्बर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आ सकते हैं पीएम मोदी, प्रदेश वासियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात,,,।

PM Modi In Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार अपने दो दिवसीय दौरे पर काशीवासियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी अपने काशी दौरे पर दर्जन भर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वहीं, इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के आने की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही है। पीएम मोदी 4 नवंबर को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में दो दिन के दौरे पर काशी आ सकते हैं। 

दर्जन भर परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास 

वहीं, अपने काशी दौरे के दौरान पीएम मोदी दर्जन भर परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। हालांकि, बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के हाथों होने वाली लोकार्पण और शिलान्यास वाली परियोजनों का भैतिक सत्यापन भी किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी का दामोदार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गई है। 

चार नवंबर को आ सकते हैं मोदी 

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों को भी इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। बता दें काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही हैं। वहीं, इसका समापन पांच नवंबर को किया जाएगा। इसी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी चार नवंबर को दो दिन के दौरे पर संसदीय क्षेत्र आ सकते है। 

सड़कों के चौरीकरण का कर सकते है शिलान्यास 

बताया जा रहा है कि भिनगाराज अनाथालय का जीर्णोद्धार, रामनगर में बाल संरक्षण गृह और बाल सुधार गृह का निर्माण, रामनगर में वृद्ध और विधवा महिलाओं का आश्रय केंद्र और कई सड़कों का चौड़ीकरण के कार्य को लेकर शिलान्यास की तैयारी की जा रही हैं।