Headlines
Loading...
चंडीगढ़: सेक्टर-46 मंडी ग्राउंड में जलेगा सबसे बड़ा रावण, इन स्थानों पर भी होगा दहन, पढ़ें- पूरी खबर,,,।

चंडीगढ़: सेक्टर-46 मंडी ग्राउंड में जलेगा सबसे बड़ा रावण, इन स्थानों पर भी होगा दहन, पढ़ें- पूरी खबर,,,।

चंडीगढ़ में मंगलवार को दशहरा की धूम होगी। शहर में 25 से अधिक जगहों पर दशहरा का आयोजन होगा। लोगों में दशहरा मेला का पूरा उत्साह है। कई रामलीला कमेटियों ने देर रात तक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले खड़े करने का काम किया।सेक्टर-7, 17, 24, 26, 27, 32, 42, 45, 46, रामदरबार, धनास सहित 25 से भी अधिक जगहों पर रावण के पुतले दहन होंगे। 

चंडीगढ़ में सबसे बड़ा रावण सेक्टर-46 मंडी ग्राउंड में जलेगा। इसकी ऊंचाई 101 फीट है। इसके अलावा मेघनाथ का पुतला 90 फीट और कुंभकर्ण का पुतला 85 फीट का बनाया गया है।

सेक्टर- 40 में भी 3डी रावण का होगा दहन

सेक्टर-46 के अलावा सेक्टर-40 में भी रावण दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है। यहां पर विशेष रूप से 3डी रावण तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रीन पटाखे ही चलाए जाएंगे। रावण के अलावा मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला भी 3डी ही तैयार किया गया है। 

वहीं गांव मलोया में भी दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर अभी रामलीला का मंचन हो रहा है। इसके बाद रावण दहन का कार्यक्रम भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम विशाल ड्रामेटिक रामलीला क्लब की तरफ से आयोजित किया जा रहा है।

यहां होगा दशहरा का आयोजन

सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड, पीयू का लॉ ग्राउंड, सेक्टर-40 के कम्युनिटी सेंटर के पास, सेक्टर-40 बी का बड़ा ग्राउंड, सेक्टर-49 का ग्राउंड, सेक्टर-29 का ओसीएफ दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-29सी मार्केट के साथ ग्राउंड में, सेक्टर-30 के आरबीआई क्वार्टर के पास के ग्राउंड में, सेक्टर-32डी के मुख्य बाजार में की पार्किंग में, गांव मलोया के बस स्टैंड के पास स्टेडियम में, मलोया के स्माल फ्लैट के साथ डिस्पेंसरी के साथ सटे ग्राउंड में, सेक्टर-7 के रामलीला ग्राउंड में, सेक्टर-28 में डिस्पेंसरी के साथ सटे ग्राउंड में, सेक्टर 34 के ग्राउंड में, रामदरबार के मंडी ग्राउंड की पार्किंग में रावण
और कुंभकर्ण, मेघनाद को जलाया जाएगा।

सेक्टर-46 के सब्जी मंडी ग्राउंड, सेक्टर-27 के रामलीला ग्राउंड, सेक्टर-7 के आर्य समाज मंदिर के साथ लगते ग्राउंड, सेक्टर 56 के रामलीला ग्राउंड, राम दरबार के सब्जी मंडी ग्राउंड मस्जिद के पास, सेक्टर-41 डी के रामलीला ग्राउंड, सेक्टर 24 और 23 की डिवाइडिंग सड़क पर सेक्टर-24 की साइड वाले ग्राउंड में और सेक्टर- 17 के सर्कस ग्राउंड में शाम ढलने के साथ ही तीनों पुतलों का दहन होगा।