Headlines
Loading...
बाइक बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई एम्बुलेंस; गाड़ी में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर,,,।

बाइक बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई एम्बुलेंस; गाड़ी में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल, वाराणसी रेफर,,,।

बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हडिया एनएच 2 के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक एम्बुलेंस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में एम्बुलेंस में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस कैमूर से वाराणसी जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार के दिन एम्बुलेंस चालक बिहार में मरीज को घर छोड़ने के बाद वाराणसी जा रही थी। इसी बीच हादसा हो गया। सूचना पाकर एनएचएआई विभाग की टीम मौके पर पहुंची। 

उसने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह एम्बुलेंस बिहार में मरीज को छोड़कर वापस वाराणसी जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि एंबुलेंस की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। सभी उत्तर प्रदेश के रामनगर के निवासी बताए जा रहे हैं।

वहीं, दुर्गावती पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली, वैसे ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया।