वाराणसी के ताज होटल समेत 570 होटलों को नोटिस, लाइसेंस फीस जमा न करने पर कुर्की की होगी कार्रवाई !!!
वाराणसी शहर के पांच सितारा ताज होटल समेत 570 होटल नगर निगम को लाइसेंस फीस नहीं जमा कर रहे हैं। ऐसे होटलों पर अब नगर निगम प्रशासन शिकंजा कसेगा। लाइसेंस फीस जमा न करने की दशा में नगर निगम प्रशासन इन होटलों पर पेनाल्टी लगाने के साथ ही सीज करने की कार्रवाई करेगा। जरूरत पड़ी तो लाइसेंस फीस वसूलने के लिए इन चिह्नित होटलों की कुर्की भी कराई जा सकती है।
शहर मेंं तकरीबन ढाई हजार से अधिक छोटे-बड़े होटल संचालित हो रहे हैं। ऐसा कोई इलाका नहीं बचा है जहां होटल न खुले हों। नगर निगम की बैठकों में लगातार राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके बावजूद राजस्व में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। इसे देखते हुए नगर निगम अपने कर निरीक्षकों से होटलों का सर्वे कराना शुरू किया है।
नियमानुसार होटल का कारोबार करने वालों को नगर निगम में लाइसेंस फीस जमा करनी होती है। इसी आधार पर उनका कर निर्धारण और पंजीकरण किया जाता है। ज्यादातर होटल कारोबारी पर्यटन, प्रशासन, फायर, फूड और पुलिस विभाग से लाइसेंस ले लेते हैं, लेकिन नगर निगम में लाइसेंस फीस जमा नहीं करते हैं। जबकि, पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने पर्यटन नीति के तहत होटल कारोबारियों को काफी सहूलियत भी दी थी। इसके बाद भी लाइसेंस फीस देने से होटल कारोबारी कतराते हैं।
कमरों और आमदनी का भी होगा सर्वे
होटलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम जोनवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सर्वे करा रहा रहा है। इनमें कमरों की संख्या और आमदनी का भी सर्वे किया जा रहा है। इसी आधार पर होटलों से कर वसूला जाएगा। सर्वे के दौरान बगैर लाइसेंस वाले होटलों की भी पहचान की जाएगी। ताकि, उनसे भी वसूली की जा सके। इसके लिए सभी जोनल अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
कई होटलों ने दस सालों से फीस जमा नहीं किया
नगर निगम के लाइसेंस प्रभारी राजेश अग्रवाल ने कहा कि ताज समेत 570 होटलों को नोटिस देकर लाइसेंंस फीस जमा करने को कहा गया है। फीस जमा न होने पर सीज और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। कई होटलों ने बीते दस सालों से फीस जमा नहीं किया है। इन पर पेनाल्टी भी लगाई जाएगी।
बनारस होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोकुल शर्मा ने कहा कि नियम है कि हर साल जैसे बाकी विभागों में फीस जमा की जाती है, उसी प्रकार नगर निगम में भी जमा करें। कुछ होटल कारोबारी लापरवाही के कारण लाइसेंंस फीस नहीं जमा करते हैं। सभी होटल कारोबारियों से आग्रह किया गया है लाइसेंस फीस जमा कर दें ताकि परेशानी से बच सके।
लाइसेंस फीस के लिए स्लैब
- पांच सितारा - 24 हजार रुपये
- तीन सितारा- 18 हजार रुपये
- अन्य होटल - 2 हजार रुपये।।