Headlines
Loading...
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत !!!

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में दर्ज की लगातार दूसरी जीत !!!

AUS vs PAK Match Report: बंगलुरू के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर 62 रनों से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ अंक तालिका में काफी नीचे चल रही ऑस्ट्रेलिया ने सीधे चौथे पायदान पर छलांग लगा ली है। जबकि पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरी हार है।


पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए एक धमाकेदार शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 259 रनों की बड़ी साझेदारी की। डेविड वार्नर ने 124 गेंदों में 14 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 163 रनों की बड़ी शतकीय पारी खेली। वहीं, मिशेल मार्श ने 108 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्के लगाकर 121 रनों के साथ वर्ल्ड कप 2023 का अपना दूसरा शतक बनाया। 


इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में वापसी की और एक के बाद एक विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। सिर्फ मध्य क्रम के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने 21 रनों की पारी खेली। पाक के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लिया। अफरीदी ने ही पाकिस्तान के लिए मिशेल मार्श को आउट कर पहला विकेट लिया और बड़ी साझेदारी का अंत किया था।


शाहीन ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 54 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इसके अलावा हारिस राऊफ ने 8 ओवरों में 3 विकेट लिए, लेकिन सबसे ज्यादा 83 रन लुटा दिए। उसामा मीर ने 9 ओवरों में 82 रन देते हुए 1 विकेट लिया। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बना लिए।


अब्दुल्ला और इमाम के अर्धशतक रहे नाकाफी


ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 61 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन और इमाम उल हक ने 71 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 70 रन बनाए।मार्कस स्टोइनिस ने दोनों सलामी बल्लेबाजों की पारियों का अंत किया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम (18) टीम को महत्व्पर्ण रनों की पारी नहीं दे सके। मोहम्मद रिजवान ने 40 गेंदों में 5 चोके लगाकार 46 रनों की पारी खेली, लेकिन लय को बरकरार नहीं रख सके। इसके अलावा साउद शकील और इफ्तखार अहमद ने क्रमशः 30 और 26 रन बनाए। पाक टीम गिरते विकेटों को नहीं रोक सकी। जिसकी बदौलत 45.3 ओवरों में 305 रनों पर ही ढेर हो गई।


ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जंपा ने 10 आवेरों में 53 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला।