6,6,6,6,6,6,6,6.. भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में 420 रन ठोक मचाया तहलका,,,।
भारत : पूरी दुनिया इन दिनों बीसीसीआई की मेजबानी में आयोजित हो रहे वर्ल्डकप के खुमार में है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। इसके साथ दुनिया के अन्य कोनों में भी क्रिकेट के अलग अलग टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है और इसी तरह भारतीय सरजमीं पर भी कई घरेलू टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं।
उन्हीं टूर्नामेंट में से एक है बीसीसीआई के द्वारा महिला खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जाने वाली 'बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी', जी हाँ इस समय बीसीसीआई वर्ल्डकप के साथ साथ इस ट्रॉफी का भी आयोजन कर रही है और इस ट्रॉफी को शुरू करने का उद्देश्य भारतीय टीम के लिए अच्छी खिलाड़ियों की खोज करना है। इस टूर्नामेंट में हाल ही में खेला गया एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक हुआ और इस मैच में महिला खिलाड़ियों ने 420 रन ठोंक दिए हैं।
बड़ौदा ने असम के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया कि, बीसीसीआई वर्ल्डकप के साथ साथ 'बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी' को भी होस्ट कर रही है। बीते गुरुवार को इस 'बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी' का एक मुकाबला बड़ौदा और असम की अंडर 19 टीम के बीच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया और यह मैच बहुत ही रोमांचक साबित हुआ।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा की टीम ने रनों का विशाल पहाड़ सामने कर दिया, बड़ौदा की टीम ने इस मैच में निर्धारित 50 ओवरों में 420 रन बना दिए। इससे पहले लिस्ट ए में भारतीय टीम का रिकॉर्ड 358 रनों का था जो उन्होंने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन के मैदान में बनाया था।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
'बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी' में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम ने धरती राठौर और अतोषी बैनर्जी की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवेरों में 420 रन बनाए, इस मैच में धरती राठौर ने 28 शानदार चौकों और 1 छक्के की मदद से 154 रन बनाए तो वहीं दूसरी तरफ अतोषी बैनर्जी ने 20 चौकों की मदद से 128 रनों की पारी खेली थी।
दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम इस प्रेशर को सही ढंग से हैंडल नहीं कर पाई और पूरी टीम ही ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गई। इस मैच में असम की टीम 38.2 ओवर में 98 रनों पर ही ढेर हो गई और बड़ौदा की टीम ने इस मैच को 322 रनों के बड़े अंतर से अपना नाम कर लिया।