वाराणसी :: बरेका में 75 फिट रावण, 65 फीट कुंभकर्ण के साथ 60 फीट मेघनाद के पुतलों का हुआ दहन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़,,,।
वाराणसी के बरेका में दशहरे के मेले में होने वाले रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाद के पुतले का दहन व ढाई घण्टे के रूपक को देखने के लिए हजारों की संख्या में बरेका के केंद्रीय खेल मैदान पर मंगलवार को लोग पहुंचे।
विजयादशमी समिति बरेका के निदेशक एसडी सिंह ने बताया कि दश सिरों वाला रावण 75 फिट के साथ साथ कुंभकर्ण 65 व मेघनाद 60 फिट के पुतलों के दहन के पूर्व ढाई घण्टे का राम वन गमन से लेकर रावण वध तक मोनो एक्टिंग पर आधारित रूपक का प्रदर्शन किया गया।
मंगलवार को बरेका के केंद्रीय खेल मैदान पर ढाई घण्टे तक रामचरित मानस पर आधारित राम बन गमन से लेकर रावण बध तक होने वाले रूपक में प्रयोग गीतों का प्रयोग हुआ। जिसमे मंच से संवाद बोलते ही पात्र मूक अभिनय करते है। और जैसे ही रावण वध का प्रसंग आया भगवान रामचंद्र जी द्वारा धनुष से बाण चलाते ही पटाखे की धूम और तेज ध्वनि से चारों ओर मानो एक हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त हो गया। और लोगों द्वारा हर हर महादेव और राजा रामचंद्र की जय का नारा तब तक लगता रहा जब तक की पटाखों की शोर थम नहीं गई।