Headlines
Loading...
AGRA : घर घर में गंगाजल पहुंचा रहे मोदी तो विरोधियों को हो रहा है दर्द - केशव प्रसाद मौर्य,,,।

AGRA : घर घर में गंगाजल पहुंचा रहे मोदी तो विरोधियों को हो रहा है दर्द - केशव प्रसाद मौर्य,,,।

आगरा: सीमा पर देश की रक्षा करते हुए गोली खाने वाले वीर सैनिक नायक जितेंद्र सिंह के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यमराज से लड़कर अपने प्राणों को बचाकर जितेंद्र सिंह आपके बीच वापस लौटे हैं। इस वीर सैनिक का सम्मान करते हुए मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। 44 राजपूत बटालियन के वीर सैनिक नायक जितेंद्र सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा कीर्ति चक्र प्रदान किया गया है। ऐसा सम्मान जीवित सैनिक कम ही ले पाते हैं। ऐसे वीर आदम साहसी सपूत ने पांच आतंक वादियों को मार गिराया है। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमें देश के लिए, समाज के लिए, गरीब के लिए, किसान के लिए, मातृशक्ति और बुजुर्गों के लिए कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे वह सम्मानित महसूस करें। वहीं उन्होंने कहा कि आगरा की प्रमुख समस्या खारे पानी की है, जो हर घर नल के माध्यम से समाप्त हो रही है। पूरे विश्व में भारत ही ऐसा देश है जहां मोदी सरकार अब चंबल की जगह हर घर में गंगाजल पहुंचने का काम कर रही है। इसे पीने या अन्य काम में ले सकते हैं। हम गरीब, अमीर, अगड़ा, पिछड़ा देखकर विकास नहीं कर रहे। हमारा सबका साथ सबका विकास का नारा है। पाइपलाइन का काम पूरा होने पर सड़क फिर बन जाएगी

डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि इस योजना के लिए पाइपलाइन डालने पर सड़क खराब जरूर होगी। लेकिन पाइपलाइन का काम पूरा होने पर सड़क पुनः बन जाएगी। ऐसा बजट पास किया गया है। मोदी व योगी की डबल इंजन सरकार द्वारा तेजी से विकास किया जा रहा है। मोदी ने कहा था कि मैं ना खाऊंगा ना खाने दूंगा। इस पर विरोधियों को दर्द हो रहा है, अब सारे विरोधी इकट्ठे हो गए हैं। देश की जनता ऐसे भ्रष्ट लोगों को देश की गद्दी नहीं देगी। तीसरी बार भी जनता मोदी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

उन्होंने इजराइल का जिक्र करते हुए कहा कि इजराइल एक छोटा सा देश है। लेकिन खराब स्थिति में दुनिया भर में जो इजरायल के लोग रह रहे हैं, वह लोग अपने देश में पहुंचे हैं। वह सभी लोग अपने देश के लिए युद्ध लड़ने के लिए वहां पहुंचे हैं। वही हमारे देश के कुछ लोग मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण इजरायल के दूतावास में जाकर विरोध प्रदर्शन करते हैं। यह मोदी का विरोध है। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकवाद का विरोध जारी रहेगा। चाहे किसी भी देश में हो इसी के तहत इजराइल का समर्थन किया गया है।