Headlines
Loading...
Amitabh Bachchan Birthday Special: अमिताभ बच्चन के पास है 35 करोड़ की गोल्ड-सिल्वर ज्वैलरी, क्या आपको मालूम है उनका बैंक बैलेंस?

Amitabh Bachchan Birthday Special: अमिताभ बच्चन के पास है 35 करोड़ की गोल्ड-सिल्वर ज्वैलरी, क्या आपको मालूम है उनका बैंक बैलेंस?


अमिताभ बच्चन आज 81 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं. इस उम्र में भी उनका फैशन सेंस नई पीढ़ी को मात देता दिखता है. उन्हें ज्वैलरी का भी बहुत शौक है. इसका बात की गवाह उनके पास करीब 35 करोड़ रुपये की ज्वैलरी होना है. वहीं अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी सोने-चांदी की शौकीन हैं और उनके पास भी करोड़ों रुपये की ज्वैलरी है. क्या आपको उनके बैंक बैलेंस की जानकारी है? 

ये तो आपको पता ही है कि अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन राज्यसभा की सांसद हैं. सांसदों को अपनी और अपने जीवनसाथी की संपत्ति का ब्यौरा देना होता है. इसी से पता चलता है कि 2018 में अमिताभ के पास 35 करोड़ रुपये की ज्वैलरी थी. अब इसमें कितना सोना है और कितना चांदी, चलिए बताते हैं.
अमिताभ-जया के पास कितना सोना-कितना चांदी?
अमिताभ बच्चन कभी सोना-चांदी च्व्यनप्राश ब्रांड का एड किया करते थे, लेकिन उन्हें रीयल लाइफ में रीयल गोल्ड-सिल्वर से काफी ज्यादा प्यार है. अमिताभ बच्चन के पास 2 करोड़ रुपये मूल्य का गोल्ड और 5 करोड़ रुपये मूल्य की चांदी है. जबकि उनके पास 28 करोड़ रुपये की ज्वैलरी है. इस तरह उनका सॉलिड एसेट्स में करीब 35 करोड़ रुपये का निवेश है. 

अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन के पास भी 2 करोड़ रुपये की वैलयू का गोल्ड, 89 लाख रुपये की वैल्यू के सिल्वर आर्टिकल्स, 70 लाख रुपये की चांदी की ईंटें और 22 करोड़ रुपये की ज्वैलरी भी उनके कलेक्शन में है.

इतना है अमिताभ का बैंक बैलेंस

ये तो हुई अमिताभ बच्चन के ज्वैलरी एसेट्स की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन ने पेरिस के बैंकों में पैसा जमा किया हुआ है और उनके पास करोड़ों रुपये का बैंक बैलेंस है. अमिताभ बच्चन के पास मुंबई और फ्रांस की अलग-अलग बैंकों में कुल 47,75,95,333 रुपये का बैंक बैलेंस है. सबसे ज्यादा 40 करोड़ रुपये उन्होंने मुंबई के एफडी बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराए हैं. वहीं जया बच्चन भी 6,84,16,412 रुपये की मालकिन हैं. उनके 6 करोड़ रुपये दुबई के एचएसबीसी बैंक में जमा हैं.