Asian Games: गोल्ड मेडल मैच जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटरों का डांस सेलिब्रेशन वायरल, देखें वीडियो,,,।
Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियाई गेम्स के मेंस क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत ने अफगानिस्तान को हराकर जीत लिया है। बता दें कि अफगानिस्तानी पारी के बीच में बारिश ने खलल डाल दिया।बारिश के बंद नहीं होने पर अंत में मैच को रद्द कर दिया गया। इसके बाद एशियाई गेम्स 2023 मेंस क्रिकेट में बेहतर सीडिंग की वजह से भारतीय टीम को गोल्ड मेडल मिला। इस जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी आवेश खान, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने डांस करते हुए सेलिब्रेट किया। गोल्ड मेडल के बाद खिलाड़ियों का यह डांस खूब वायरल हो रहा है।
शाहिदुल्लाह कमाल ने बनाए सर्वाधिक रन
अफगानिस्तान टीम ने रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बता दें कि अफगानिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से शाहिदुल्लाह कमाल ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। अफगानिस्तान ने शुरुआती चार ओवर में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद क्रीज पर आए नए बल्लेबाज शाहिदुल्लाह कमाल और अफसर जजई ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला।
भारत ने की कसी हुई गेंदबाजी
दूसरी ओर भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने अर्शदीप सिंह आए थे। बता दें कि भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को एक विकेट, शिवम दुबे को एक विकेट, शाहबाज अहमद को एक विकेट और रवि बिश्नोई को एक विकेट मिला है। बता दें कि 19 में एशियन गेम्स में भारतीय दल ने कुल 107 पदक जीते हैं। इसमें से 28 गोल्ड मेडल, 38 सिल्वर मेडल और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।