AUS vs NZ: इंग्लैंड के बाद अब रचिन रविंद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बनाया 116 रन, वर्ल्ड कप में लगाई दूसरी सेंचुरी, NZ 312/6 ,,,।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया। रचिन का यह वनडे वर्ल्ड कप में दूसरा शतक रहा और इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक लगाया था और अपनी टीम को मैच जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी। रचिन रविंद्र अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया यह साबित करता है कि वह कितने प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। अपनी पारी के दौरान रचिन रविंद्र ने मैदान के हर तरफ शॉट लगाए और कंगारू गेंदबाज उनके खिलाफ बेअसर नजर आए।
सचिन रविंद्र को मिला जीवन दान
सचिन रविंद्र ने अपना शतक पूरा करने के बाद एक शॉट ऐसा खेला जो मैक्सवेल की हाथों में जा सकता था, लेकिन मैक्सवेल ने उस आसान मौके को गवा दिया, और उसे कैच के रूप में तब्दील नहीं कर सके। और अब यह देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को यह कैच जीवनदान के रूप में देना सचिन रविंद्र के द्वारा कितना महंगा पड़ेगा।ये तो आने वाले समय से ही पता चलेगा।
रचिन रविंद्र ने इस मैच में कंगारू गेंदबाजों का जमकर सामना किया और पहले अपना अर्धशतक उन्होंने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाते हुए 49 गेंदों पर पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 77 गेंदों पर शतक पूरा किया। उन्होंने अपना शतक मैक्सवेल की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया। वनडे प्रारूप में यह उनका दूसरा शतक रहा साथ ही साथ कंगारू टीम के खिलाफ यह उनका पहला शतक रहा। रचिन ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी चेज करते हुए शतक लगाया था और कंगारू टीम के विरुद्ध भी उन्होंने चेज करते हुए ही सेंचुरी लगाई।
आखिरकार सचिन रविंद्र 116 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंग्स की गेंद पर लबूसेन के द्वारा बाउंड्री लाइन पर कैच कर लिए गए उन्होंने अपने 116 रन 93 गेंद पर बनाया। न्यूजीलैंड की पारी का यह छठा बल्लेबाज आउट हुआ। और यही से न्यू मैच जीतने की प्रतिशत में ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे गया सचिन रविंद्र के आउट होने के बाद सेंटनर बल्लेबाजी करने के लिए आए।