Headlines
Loading...
BAN vs NED Live Score Updates: नीदरलैंड की पूरी पारी 229 पर ढेर, कप्तान एडवर्ड्स ने जड़े 28 रन,,,।

BAN vs NED Live Score Updates: नीदरलैंड की पूरी पारी 229 पर ढेर, कप्तान एडवर्ड्स ने जड़े 28 रन,,,।

नीदरलैंड्स क्रिेकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 में उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया है। ये टीम साउथ अफ्रीका को हरा चुकी है। अब इस टीम के सामने शनिवार को है बांग्लादेश की टीम जिसका ये टूर्नामेंट अच्छा नहीं जा रहा है। ये दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं और दोनों की कोशिश जीत हासिल करने की है। पॉइंट्स टेबल में बेशक नीदरलैंड्स की टीम आखिरी स्थान पर हो लेकिन ये टीम बांग्लादेश को हरा एक और उलटफेर करने का दम रखती है। उसका एक कारण ये भी है कि आठवें नंबर पर मौजूद बांग्लादेश अभी तक बेहतर खेल नहीं दिखा पाई है।

नेदरलैंड्स ने दो बदलाव किए हैं। रोल्फ वान डर मेरवे की जगह शरीज आए हैं। तेजा की जगह वेस्ली बारेसी आए हैं। बांग्लादेश ने भी दो बदलाव किए है। नसुम अहमद और हसन महमूद की जगह तस्कीन अहमद और मेहदी हसन आए हैं।

पढ़ें मैच की लाइव अपडेट्स

नेदरलैंड्स के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद ने विक्रमजीत सिंह को आउट कर दिया।

तीसरे औवर की दूसरी गेंद पर शोरीफुल इस्लाम ने मैक्स ओ दाउद को पवेलियन की राह दिखाई।

नीदरलैंड ने 63 रन के स्कोर पर लगातार 2 विकेट गंवाए हैं। वेस्ली बरेसी और कॉलिन एकरमैन लगातार ओवरों में आउट हो गए हैं।

नीदरलैंड को पांचवां झटका भी लगा है और 107 के स्कोर पर बास डिलीडा भी आउट हो गए हैं। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स पर अब ज्यादा जिम्मेदारी है।

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने एक दमदार अर्धशतक जमाया है और टीम को संभाले हुए हैं।

नीदरलैंड ने फिर लगातार 2 ओवरों में दो विकेट गंवाए हैं। कप्तान एडवर्ड्स और उनके साथ जमे हुए साइब्रड एंगेलब्रेख्त आउट हो गए हैं। 185 के स्कोर पर ये दोनों विकेट गए।

नीदरलैंड ने ठीक 50 ओवरों में 229 रन बनाए हैं। आखिरी गेंद पर टीम का 10वां विकेट गिरा। लोगन वैन बीक ने आखिरी ओवरों में सिर्फ 16 गेंदों में 23 रन बनाए और टीम को इस स्कोर 229 तक पहुंचाया।

नेदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ दाउद, विक्रमजीत सिंह, वेस्ली वारेसी, कोलिन एकरमैन, बास डे लीड, सायब्रांड एजेलब्रेच्ट, लोगान वान बीक, शाहिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वान मेकरन।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन, नजमुल हसन शांतो, मुश्फीकुर रहीम, महामुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन एहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।