Headlines
Loading...
नई दिल्ली :: 'सियावर राम चंद्र की जय...', पीएम मोदी ने राम लीला मैदान से देशवासियों को ऐसे दी विजया दशमी की शुभकामनाएं,,,।

नई दिल्ली :: 'सियावर राम चंद्र की जय...', पीएम मोदी ने राम लीला मैदान से देशवासियों को ऐसे दी विजया दशमी की शुभकामनाएं,,,।

Dussehra News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 के राम लीला मैदान में 'विजयादशमी' के अवसर पर रावण के पुतला दहन में शामिल हुए। पीएम शाम 5:30 बजे राम लीला मैदान पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में पूजन और आरती की। वहां मौजूद पुजारी ने प्रधानमंत्री के हाथ में मंत्रोच्चारण के साथ कलावा बांधा।

रामलीला मैदान में गूंजा, 'सियावर राम चंद्र की जय...'

दशहरा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'रावण दहन' समारोह में शामिल होने के लिए द्वारका सेक्टर-10 राम लीला पहुंचे तो मंच पर उनका भव्य स्वागत हुआ। माला पहनाकर कार्यक्रम के आयोजकों ने पीएम मोदी का सम्मान किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत 'सियावर राम चंद्र की जय...' के नारे के साथ की। 

उन्होंने कहा कि 'मैं समस्त भारतवासियों को शक्ति उपासना पर्व नवरात्रि और विजय पर्व विजयादशमी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। विजयादशमी का ये पर्व, अन्याय पर न्याय की विजय, अहंकार पर विनम्रता की विजय और आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है।'
रामलीला मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले

इससे पहले भाजपा सांसद वर्मा ने कहा था कि "हमें बहुत खुशी है कि पीएम यहां आ रहे हैं। पिछली बार वह 2019 में आए थे और इस बार उन्होंने हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया। इसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। लोग यहां दूर-दूर से आए हैं।" इस मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले लगाए गए थे। पूरा देश मंगलवार को 'विजयादशमी' या 'दशहरा' के जश्न में डूबा हुआ है, इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

क्यों और कब बनाया जाता है दशहरा का त्योहार? 

विजयादशमी हर साल अश्विन मास की दशमी तिथि को मनाई जाती है। दशहरा को विजया दशमी के नाम से भी जानते हैं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और इसी मान्यता के साथ रावण के पुतले जलाने की संस्कृति शुरू हुई। 'विजयादशमी' नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव के समापन का भी प्रतीक है। यह त्योहार आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के सितंबर और अक्टूबर महीने में आता है। इस त्यौहार से दिवाली की तैयारी भी शुरू हो जाती है, जो विजयादशमी के बीस दिन बाद मनाई जाती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है।"