Headlines
Loading...
फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में खुद पर पेट्रोल डालकर महिला ने लगा ली आग, हालत गंभीर,,,।

फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव में खुद पर पेट्रोल डालकर महिला ने लगा ली आग, हालत गंभीर,,,।

पिडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव गांव में शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे चकरोड के विवाद में ग्रामीणों की पिटाई से क्षुब्ध अधेड़ महिला ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया। गंभीरावस्था में उसे पीएचसी पिंडरा से दीनदयाल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक अमला गांव में पहुचने के बाद 10 लोगों को हिरासत में लिया। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

करखियाव निवासी विधवा पार्वती देवी के घर के सामने चकरोड पहले का बना हुआ था, जो उसके निजी भूमि में था। पूर्व में उसके परिवार की सहमति से बना था। चकरोड पर शनिवार को गांव के लोग मिट्टी डालकर ठीक कर रहे थे। तभी उसने विरोध किया और पास स्थित आबादी में मिट्टी डालकर चकरोड बनाने की बात की। महिला ने बताया कि इस दौरान गांव के कई लोगों ने उसे पीट दिया, जिससे क्षुब्ध होकर घर मे खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाल कर अपने ऊपर उड़ेल ली और आग लगा ली। 

महिला लगभग 40 फीसदी जल गई। उसके बाद गांव के लोग उसे पीएचसी पिंडरा ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सक ने दीनदयाल अस्पताल के बर्न यूनिट के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि उसकी हालत ठीक है।

घटना के बाद एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, एडीसीपी टी सरवरन, एसीपी प्रतीक कुमार, एसओ दीपक कुमार रणावत व कानूनगो व लेखपाल भी मौके पर पहुच गए। घटना को लेकर गांव में भी दो पक्ष होने से तनाव है।