इस समीकरण के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय, इस दिन कराची की फ्लाइट पकड़ लेगी बाबर एंड कंपनी,,,।
Pakistan Team: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से पाकिस्तान टीम पुरे 7 साल बाद भारत आई हुई है और सभी पाकिस्तानी फैंस को अपनी टीम से यही उम्मीद है की उनकी टीम भारत में कुछ कमाल दिखाएगी और कप्तान बाबर आजम का मानना है कि वह वर्ल्ड जीतकर वापस जाएंगे। मगर अब पाकिस्तान टीम जिस हालत में है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब बाबर एंड कंपनी को खाली हाथ कराची की फ्लाइट पकड़नी पड़ेगी। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान टीम को लेकर ऐसा क्यों कहा जा रहा है और किस समीकरण की वजह से बाबर एंड कंपनी को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ेगा।
वर्ल्ड कप 2023 में Pakistan Team का सफर
बाबर आज़म की अगवाई में पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक का सफर ठीक ठाक रहा है। क्योंकि पाकिस्तान टीम ने अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उसे 2 में जीत हासिल हुई है। वहीं, 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पाक टीम को लगातार हार मिलने वाली है जिस वजह से उनका वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर होने वाला है।
वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी बाबर एंड कंपनी
दरअसल, वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए पाकिस्तान टीम को सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी होगी। जिसके लिए उसे कम से कम 7 मुकाबले जीतने होंगे। तब जाकर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकेगी। जिसके लिए अभी भी पाक टीम को पांच मुकाबले जीतने पड़ेंगे। जो बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।
अभी तक पाकिस्तान टीम ने जिन दो टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की है वो टीम नीदरलैंड्स और श्रीलंका थी। मगर अब पाक टीम को आने वाले मुकाबलों में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से भिड़ना है। जहां पाकिस्तानी टीम का जीत पाना लगभग नामुमकिन सा है।
हाल ही में खेले गए इंडिया-पाकिस्तान मैच में भी भारतीय टीम के सामने पाक टीम ने घुटने टेक दिए थे। ऐसे में इतनी बड़ी टीमों को हरा पाना असंभ ही है। यही कारण है कि फैंस और एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि वो दिन दूर नहीं जब बाबर एंड कंपनी को खाली हाथ कराची की फ्लाइट पकड़नी पड़ेगी।