नैनी/प्रयागराज :: डेंगू से डरिए नहीं बल्कि धैर्य के साथ सावधानी बरते,,अपने आसपास घरों में स्वच्छता एवं सफाई रखें,,सरदार पतविंदर सिंह,,,।
डेंगू से डरिए नहीं बल्कि धैर्य के साथ सावधानी बरतें-सरदार पतविंदर सिंह।
लोगों को भी इसके प्रति हर स्तर पर जागरूक सक्रिय होना होगा।
नैनी प्रयागराज /नैैनी के बंसकार बस्ती सब्जी मंडी,उत्तरी लोकपुर सहित विभिन्न जगहों पर प्रातः काल से ही जन- जागरूकता अभियान चलाकर डेंगू से बचाव की चेतना जागृत की। जिसमें बड़ी संख्या में मोहल्ला के युवा-युवतियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि स्वच्छ मोहल्ला-डेंगू मुक्त मोहल्ला की परिकल्पना सकारात्मक कार्यों से ही संभव है सावधानी बरतें-प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो चिंताजनक है इसलिए हर स्तर पर सावधानी बरती जानी चाहिए।
किसी भी बीमारी की रोकथाम तभी की जा सकती है जब पहले से ही उससे बचाव के लिए संसाधन जुटा लिए जाए लोगों को भी इसके प्रति हर स्तर पर जागरूक सक्रिय होना होगा बारिश के बाद कूलर की टंकी या घर के अन्य गड्ढों में हुए जलजमाव में डेंगू के मच्छरों के लावाॅ पनपने लगते हैं। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि जन जागरूकता से इस बीमारी पर काफी हद तक रोकथाम लगेगी।
डेगू से बचाव के लिए सरकार के स्तर पर तो तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं लेकिन लोगों को खुद भी जागरूकता का परिचय देना होगा बढ़ते डेगू केस को देखते हुए हर व्यक्ति को सतर्क रहने की जरूरत है मच्छरों के काटने से यह डेंगू की बीमारी होती है डेंगू से डरिए नहीं,बल्कि धैर्य सावधानी बरतें। जन जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से कौशल किशोर,हरमन जी सिंह,दलजीत कौर, अमित,राजमणि,नंदलाल,अंजनी,प्रियदर्शनी आदि देशभक्त,राष्ट्रप्रेमी ने डेंगू के प्रति जन चेतना पद-यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।