Headlines
Loading...
सीएम योगी आज भदोही में कालीन मेले का करेंगे शुभारंभ, उन्नाव को भी देंगे सौगातें,,,।

सीएम योगी आज भदोही में कालीन मेले का करेंगे शुभारंभ, उन्नाव को भी देंगे सौगातें,,,।

यूपी के भदोही में चौथी बार व कारपेट एक्सपो मार्ट में बतौर सीएम तीसरी बार योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। उनका उड़न खटौला साढ़े 11 बजे भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित भिखारीपुर मैदान में उतरेगा।कारपेट सिटी एक्सपो मार्ट में सीएम अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन करेंगे। इसमें 65 देशों के 500 बायर शामिल होंगे। 

इसके बाद मुख्यमंत्री उन्नाव में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा राव रामबख्श सिंह की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 804 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जायेगा।

भदोही एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सुरक्षा को लेकर तैयारियां रविवार की शाम तक पूरी कर ली गईं। सीएम का हेलीकॉप्टर 11:30 बजे भिखारीपुर मैदान में उतरेगा। यहां से सड़क मार्ग से सीएम कारपेट एक्सपो मार्ट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 11:40 से 12:30 बजे तक थीम पवेलियन, एक्सपो शाप्स का अवलोकन, ओडीओपी, जीआई, डाइव डेमो, बंदियों द्वारा निर्मित कालीन स्टाल का अवलोकन करेंगे।

इसके बाद कालीन उद्योग से संबंधित योजनाओं ओडीओपी, सीएम युवा स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी के लाभार्थियों में टूल व चेक वितरण, बुनकरों का सम्मान तथा लघु फिल्म का प्रसारण व लघु फिल्म ब्रांड कालीन का लोकार्पण करेंगे। एक बजे कार से भिखारीपुर मैदान पहुंचेंगे। यहां से एक बजकर 10 मिनट पर उन्नाव के लिए रवाना होंगे।