Headlines
Loading...
यूपी,,छात्रा ने एक दिन की थाना प्रभारी बनते ही काटा भाई का चालान, ताबड़तोड़ निपटाए कई केस, कहा- न‍ियम सबके ल‍िए समान हैं ,,,।

यूपी,,छात्रा ने एक दिन की थाना प्रभारी बनते ही काटा भाई का चालान, ताबड़तोड़ निपटाए कई केस, कहा- न‍ियम सबके ल‍िए समान हैं ,,,।

एक दिन की थानेदार बनी साक्षी ने लिए ताबड़तोड़ एक्शन, भाई को भी नहीं बख्शा, थाने में सुनवाई कर निपटाए कई केस,,,।

ककोड़। यूपी के बुलंदशहर में बुधवार को ककोड़ थाने में मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए बनीं थाना प्रभारी बनते ही छात्रा साक्षी भाटी ने अपने भाई का कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान काट दिया। 

साक्षी ने बताया कि कानून व यातायात नियम सभी के लिए एक समान हैं। वह एम कॉम करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर आईपीएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। 
इससे पहले साक्षी ने थाना कार्यालय में बैठकर कार्यालय के स्टाफ से परिचय किया और उसके बाद कार्यालय में आए पीड़ितों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित को निस्तारण के निर्देश दिए।

साक्षी त‍िवारी बनीं एक द‍िन की थाना प्रभारी 

कुशीनगर में भी प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के तहत बीएससी नर्सिंग की छात्रा साक्षी तिवारी को मंगलवार को नेबुआ नौरंगिया थाने का एक दिन का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान आए मामलों को विवेक का परिचय देते हुए निस्तारित किया। 

एक दिन की थानेदार बनीं कोटवा के शिवशंकर तिवारी की पुत्री साक्षी कुशीनगर के ही एक कालेज में बीएएसी नर्सिंग कर रही हैं। थाने का प्रभार लेने के बाद उन्होंने रजिस्टर, माल खाना, बंदी गृह और भवन का निरीक्षण किया।