वाराणसी : मुस्लिम समाज के लोगों ने महानवमी पर किया 108 बालिकाओं को चुनरी ओढ़ाकर कन्या पूजन,,,।
शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है और नवमी पर इसी क्रम में वाराणसी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 108 कन्याओं का विधि-विधान से पूजन किया। देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में धार्मिक एकता के साथ-साथ गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत तस्वीर देखने को मिली। यह परंपरा पिछले 15 सालों से चली आ रही है। जिसमें हिंदू और मुस्लिम एक साथ आते हैं और एक-दूसरे के त्योहारों में पूरे उत्साह के साथ भाग लेते हैं।
15 साल से परंपरा का पालन कर रहे हैं
कन्या पूजन में शामिल शकील अहमद के मुता बिक वाराणसी के रामापुरा स्थित डायमंड पैलेस में नवरात्रि के अवसर पर 108 कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया गया। इस दौरान छोटी-छोटी कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर, चंदन लगाकर और आरती कर प्रसाद ग्रहण कराया गया।
उत्तर प्रदेश भाईचारा समिति की ओर से पिछले 15 वर्षों से हिंदू मुस्लिम एक-दूसरे के त्योहारों में भाग लेते हैं और काशी की धार्मिक एकता और गंगा-जमुनी संस्कृति की परंपरा का पालन करते हैं। इस आयोजन में हिंदू मुस्लिम धर्म के तमाम लोग शामिल हैं जिन्होंने कन्या पूजन करते हुए विश्व कल्याण की कामना की है।
शहर के एक निजी पैलेस में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में 108 कन्याओं का विधि विधान से पूजन किया गया। इस दौरान लोगों ने विश्व कल्याण के साथ-साथ भारत की प्रगति और सुख समृद्धि के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना की।
शारदीय नवरात्रि पर वाराणसी के अलग-अलग जगहों से कन्या पूजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें भक्त छोटी-छोटी कन्याओं का विधिवत पूजन कर अपना व्रत तोड़ते नजर आ रहे हैं।