ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट, अब वहां इस फॉर्मेट में एक बार फिर देखने को मिलेगा भारत-पाकिस्तान मैच,,,।
यह क्रिकेट का चार्म ही है कि फुटबॉल टीम खरीदने वाले क्लब अब क्रिकेट की टीम खरीद रहे हैं।
क्रिकेट की लोकप्रियता में अब एक और पंख जुड़ गया है। साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है लॉस एंजेलिस में खेले जाने वाले ओलंपिक में इस बार क्रिकेट भी देखी जाएगी। आखरी बार ओलंपिक में करीब 120 साल पहले क्रिकेट शामिल थी। आइए जानते जानते हैं पूरी खबर।
2028 के ओलंपिक में क्रिकेट भी शामिल
क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट 50 ओवर वर्ल्ड कप को कहा जाता है। फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप को कहा जाता है। तो वहीं अगर सिर्फ खेलों की बात की जाए और या फिर सभी खेलों की बात की जाए तो सबसे बड़ा टूर्नामेंट जो होता है वह होता है ओलंपिक। हर तीसरे साल में ओलंपिक का आयोजन होता है अगली बार यानी 2024 के ओलंपिक खेल पेरिस में होने वाले हैं और उसके अगली बार यानी 2028 के ओलंपिक खेल लॉस एंजेलिस में होंगे।
हम 2028 की बात अभी से क्यों कर रहे हैं दरअसल 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है। ओलंपिक में क्रिकेट का शामिल होना क्रिकेट की लोकप्रियता में चार चांद लगाने वाला है क्योंकि ओलंपिक में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा देश हिस्सा लेते हैं और ऐसे में क्रिकेट 20 बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा है तो फिर अन्य देश भी इसमें दिलचस्पी दिखाएंगे इससे क्रिकेट की लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ेगी। भारतीय फैंस को इसमें भी भारत और पकिस्तान के मैच के होने का इंतजार रहेगा।
क्रिकेट (Cricket) का ओलंपिक के इतिहास में अगर रिश्ता देखा जाए तो फिर करीब 100 साल पुराना रिश्ता निकाल के सामने आता है19वीं सदी की शुरुआत में 1900 में हुए समर ओलंपिक में क्रिकेट को बतौर खेल ओलंपिक में जोड़ा गया था। यह तब की बात है जब भारत का विभाजन भी नहीं हुआ था। अब तकरीबन 120 सालों बाद एक बार फिर से ओलंपिक में क्रिकेट को जोड़ा जा रहा है क्रिकेट के फैंस इसके लिए बड़ी ही बेसब्री से इंतजार में होंगे। बता दें कि ओलंपिक में क्रिकेट मैच हमें 20-20 ओवर के देखने को मिल सकते हैं।