सीएम योगी की वजह से भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ाई गई चौकसी- संदिग्ध लोगों से की गई पूछताछ; यह है वजह,,,।
माधोटांडा। टाइगर रिजर्व में मुख्यमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया। भारत नेपाल सीमा पर भी निगरानी और तेज कर दी गई। जवानों ने आवागमन कर रहे नागरिकों से पूछताछ की और तलाशी ली। शुक्रवार को वन्य जीव सप्ताह कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पर पहुंच गए।
सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर पहरा कड़ा कर दिया गया। क्षेत्र में भारत नेपाल की सीमा खुली होने के कारण एसएसबी के जवानों ने सीमा की निगरानी को और बढ़ा दिया। प्रत्येक दिन दोनों देशों के नागरिक सीमा पर आवागमन करते हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर एसएसबी के जवानों ने सीमा पर आवागमन कर रहे नागरिक को से पूछताछ की। पहचान पत्र देखे जाने के बाद ही आने-जाने दिया गया।
भारतीय बाजारों से सामान खरीद कर ले जाने वाले नागरिकों की भी तलाशी ली गई। संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई। जवान सीमावर्ती गांव में भी गश्त करते रहे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा में कोई चूक ना हो जाए। इसके लिए जवान पूरी तरह से तैयार रहे। नौजल्हा एसएसबी कैंप के उप निरीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जवान सीमा पर डटे रहे।