ऐतिहासिक है कश्मीर के शारदा मंदिर में नवरात्रि का पूजन पाठ होना, गृहमंत्री अमित शाह,,,।
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह आध्यात्मिक महत्व की बात है कि 1947 के बाद पहली बार इस वर्ष कश्मीर के ऐतिहासिक शारदा मंदिर में नवरात्रि पूजा आयोजित की गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भी यहां पूजा की गई थी और अब शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भी मंदिर में पूजा के मंत्र गूंज रहे हैं। इस बात से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में शांति लौट रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें 23 मार्च, 2023 को इस मंदिर को दोबारा खोलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। यह न केवल घाटी में शांति लौटने का प्रतीक है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक लौ के फिर से प्रज्ज्वलित होने का भी प्रतीक है।