Headlines
Loading...
इंग्लैंड मैच से कुलदीप यादव का कटा पत्ता, अब नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

इंग्लैंड मैच से कुलदीप यादव का कटा पत्ता, अब नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप, ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Kuldeep Yadav: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से भारतीय टीम लगातार दूसरी टीमों को मात देते हुए आगे बढ़ रही है और सभी को उम्मीद है कि टीम इंडिया (Team India) लगातार ऐसे ही जीत दर्ज करते रहे। लेकिन ऐसा कर पाना भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। क्योंकि टीम इंडिया को आने वाले मैचों में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों का सामना करना है।

इसी को ध्यान में रखते टीम मैनेजमेन्ट ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का प्लेइंग 11 से पत्ता काट दिया है और उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका देने का फैसला किया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा रहा है और उनकी जगह किसको मौका मिलने वाला है।

Kuldeep Yadav का कटा पत्ता

वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में 29 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम से होगा, जिससे पहले ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का पत्ता कट गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मुकाबले में कुलदीप को मौका नहीं दिया जाएगा, बल्कि उनकी जगह दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को शामिल किया जाएगा।

आर अश्विन को मिलेगा मौका

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने की वजह से टीम की बल्लेबाजी में जो गहराई थी वो लगभग खत्म हो गई है, जिस वजह से टीम मैनेजमेन्ट आर अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल करने जा रही है। जो शानदार गेंदबाजी के साथ काफी बेहरतीन बल्लेबाजी करने का भी दम रखते हैं। और अश्विन ने कई बार टीम को ऐसे मौकों पर जीत भी दिलाई है।

हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, मगर सभी को यही उम्मीद कि अश्विन को जरूर मौका मिलेगा और वह इस मौके के हकदार भी हैं। लेकिन टीम मैनेजमेन्ट का क्या सोचना है इस बारे में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी।