Headlines
Loading...
एक सांसद ने परिवार सहित मां वैष्णो देवी के दरबार में टेका मत्था, किए विधिवत दर्शन पूजन, पाकिस्तान की तरक्की के लिए मांगी दुआ,,,।

एक सांसद ने परिवार सहित मां वैष्णो देवी के दरबार में टेका मत्था, किए विधिवत दर्शन पूजन, पाकिस्तान की तरक्की के लिए मांगी दुआ,,,।

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान के सांसद रमेश लाल ने मां वैष्णो देवी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की उन्नति और शांति के लिए मन्नत मांगी। पाकिस्तान सांसद रमेश लाल अपनी पत्नी आशी व बेटी जया के साथ मंगलवार सुबह आधार शिविर कटड़ा पहुंचे और वहां से मां वैष्णो देवी भवन के लिए रवाना हुए। मां वैष्णो देवी भवन पर हाजिरी लगाकर सांसद रमेश लाल ने पाकिस्तान की उन्नति व सुख शांति की कामना मां वैष्णो देवी से की। 

उन्होंने कहा कि मां वैष्णो देवी, हरिद्वार, स्वर्ण मंदिर, महाकालेश्वर के जैसे कई सिद्ध पीठ पाकिस्तान में भी हैं। जहां लाखों की तादाद में भक्त मथ्था टेकने आते रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मां के दरबार में कोई बिन बुलाए नहीं आ सकता, वो साल 1996 से लगातार माता के दर्शन करने आते हैं।

पाकिस्तान नेशनल असंबेली के सदस्य रमेश लाल आगे कहा कि पाकिस्तान में मौजूद हिंदू समुदाय के लोग मां वैष्णो देवी समेत कई अन्य तीर्थ स्थलों का दर्शन करने आने चाहते हैं, लेकिन वीजा समस्याओं के चलते आ नहीं पाते हैं। दोनों देशों की सरकारों को मिलकर यह अड़चन दूर करनी चाहिए। 

मालूम हो कि रमेश लाल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य हैं और अपने देश के विकास में सक्रिय रूप से शामिल रहते हैं। वह पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से साल 2002 से लगातार सांसद बने हुए हैं। वह पाकिस्तान सिंध के लरकाना से सांसद हैं। उन्होंने पाकिस्तान में होने वाले चुनाव के लिए मां वैष्णो देवी से विशेष प्रार्थना भी की ताकि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी एक बार फिर सरकार बना सके।