Headlines
Loading...
मासूम बेटे ने हत्यारिन मां को दिलवाई फांसी की सजा: कोर्ट में बताया-मम्मा ने अंकल से कहा.इसे फिनिश कर दो, फिर मेरे सामने पापा का गला,,,।

मासूम बेटे ने हत्यारिन मां को दिलवाई फांसी की सजा: कोर्ट में बताया-मम्मा ने अंकल से कहा.इसे फिनिश कर दो, फिर मेरे सामने पापा का गला,,,।

शाहजहांपुर कोर्ट ने शनिवार को NRI सुखजीत हत्याकांड में पत्नी रमनदीप कौर को फांसी की सजा सुनाई। वहीं, उसके बॉयफ्रेंड को उम्रकैद की सजा हुई. 8 साल बाद कोर्ट से न्याय मिलने के बाद परिवार खुश है.मगर, ये खुशी उनके बेटे के जाने के गम को कम नहीं कर पा रही है।

फैसला आने के बाद सुखजीत की मां अंश कौर वहीं बैठकर रोने लगीं, वो कहती हैं, दो बेटे तो पहले ही जा चुके थे, ये भी चला गया..अब इस बूढ़ी विधवा मां का कौन सहारा बनेगा? फैसला सुनाते वक्त कोर्ट ने कई अहम टिप्पणी भी की। इसके साथ ही सुखजीत की मां और उनके दोनों बेटों को समझाया और आगे का जीवन निडर होकर जीने के लिए कहा।

इस केस की सबसे अहम बात ये रही कि पिता को न्याय दिलाने के लिए बड़े बेटे ने मां के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी। बेटे ने उस रात होने वाला पूरा हत्याकांड कोर्ट को बताया।