जींद रोड एक्सीडेंट : दो कारों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर, तीन महिलाओं की मौत; इस घटना में मां-बेटा घायल,,,।
जींद। (Haryana Road Accident): हसनपुर गांव के निकट जींद-करनाल नेशनल हाईवे पर टायर फटने से दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि मां-बेटा घायल हो गए। कार में सवार लोग करनाल जिले के गांव मुनक में मौत पर शोक जताकर बरवाला जा रहे थे। पंजाब के जालंधर (हाल बरवाला के वार्ड दस) निवासी राहुल के रिश्तेदारी मुनक गांव में किसी बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
रविवार को रस्म पगड़ी में शामिल होने के लिए राहुल अपनी मां लीलो देवी, पड़ोसी 48 वर्षीय रानी, 55 वर्षीय जयवंती और बहबलपुर निवासी मौसी 45 वर्षीय संतोष देवी को अपनी कार में बैठाकर लेकर गया। रस्म पगड़ी में शामिल होने के बाद पांचों वापस बरवाला के लिए निकले।जींद की तरफ से आ रही डस्टर कार से टकराई,
देर रात गांव हसनपुर के निकट पहुंचे ही थे कि अचानक ही उसकी कार के पीछे का टायर फट गया। तेज स्पीड होने के कारण कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे के दूसरी साइड में चली गई।
पीछे की सीट का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त
जहां पर जींद की तरफ से आ रही डस्टर कार से साइड से टकरा गई। उनकी कार डस्टर कार से टकराते ही हाईवे की ग्रील पर जा चढ़ी और पीछे की सीट का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
तीन महिलाओं की मौत, जबकि दो घायल
इसमें कार की पीछे की सीट पर बैठी संतोष, रानी व जयवंती की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल व उसकी मां को गंभीर चोट आई। हादसा होते ही पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए और कार में फंसी महिलाओं को बाहर निकालकर अस्पताल में पहुंचाया।
नगूरां चौकी प्रभारी चंद्रपाल ने बताया कि कार का टायर फटने से हादसा हुआ है। इसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों के बयान दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।