Headlines
Loading...
वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर आएंगे सीएम योगी, विकास और कानून पर सीएम आज लेंगे बैठक, बाबा विश्वनाथ, कालभैरो मंदिर भी जाएंगे,,,।

वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर आएंगे सीएम योगी, विकास और कानून पर सीएम आज लेंगे बैठक, बाबा विश्वनाथ, कालभैरो मंदिर भी जाएंगे,,,।

CM Yogi Varanasi Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। मौके पर जाकर परियोजनाओं की हकीकत से रूबरू होंगे। 

सीएम सर्किट हाउस में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक करेंगे। 

प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम दोपहर बाद बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे। सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जनपद के मंत्रियों और विधायकों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

साथ ही नवम्बर में संभावित पीएम के आगमन और दो नवम्बर के उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। 

मुख्यमंत्री देर शाम काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। 

वह फुलवरिया फोरलेन, लहरतारा-बीएचयू-आईपी विजया भेलूपुर तक सड़क चौड़ीकरण, नमो घाट आदि निरीक्षण कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही रात्रिप्रवास भी करेंगे। 

बुधवार सुबह मंत्री, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। 

और सुबह करीब नौ बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।