Headlines
Loading...
बेवफा बीवी:: ब्वॉयफ्रेंड के साथ साजिश कर पति को दिया जहर, सड़क पर पति को फेंककर दोनो हुए फरार,,,।

बेवफा बीवी:: ब्वॉयफ्रेंड के साथ साजिश कर पति को दिया जहर, सड़क पर पति को फेंककर दोनो हुए फरार,,,।

राजस्थान। राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद एक पत्नी ने न केवल अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को जहर दिया बल्कि उसे बेसुध हालत में सड़क पर फेंककर फरार हो गई। हालांकि जैसे तैसे पति की जान बच गई तो उसने पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

8 साल पहले हुई थी शादी

मामला राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके का है। यहां रहने वाला सुरेश एक ठेकेदार के पास नल की फिटिंग का काम करता है। 8 साल पहले इस ठेकेदार के पास काम करने वाली एक महिला ने सुरेश को अपने जाल में फंसा लिया। उस महिला ने सुरेश की शादी अपनी बेटी सीमा से करवा दी।

पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा

सुरेश ने बताया है कि पहले सीमा की सगाई कहीं हो चुकी थी, लेकिन वह लोग 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। ऐसे में सुरेश ने ही 5 लाख का प्लॉट बेचकर सीमा की मां सुनीता को पैसे दे दिए। इसके बाद सीमा ने घर से करीब 9 लाख रुपए चुराए। जब इस बात का पता सुरेश को लगा तो दोनों पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा होने लग गया।

घायल पति को जबरन पिला दिया जहर

हाल ही में पत्नी सीमा ने पति सुरेश के साथ कम पर जाते समय मारपीट की। इस दौरान सीमा ने सुरेश के सिर पर डंडे से वार कर दिया। उसका ब्वॉयफ्रेंड विजेंद्र भी वहां आ गया। सुरेश घायल हो गया तो सीमा ने जहर की बोतल उसके मुंह में डाल कर खाली कर दी। इसके बाद दोनों उसे सड़क पर फेंककर भाग गए। हालांकि गनीमत रही की सीमा और उसके बॉयफ्रेंड विजेंद्र के वहां से फरार होने के बाद आसपास के लोग जल्द ही मौके पर पहुंचे जिन्होंने सुरेश को अस्पताल पहुंचाया। अब इस रिपोर्ट पर आदर्श नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।