वाराणसी:आज अभी थोड़ी देर बाद काशी में सबसे पहले रामनगर में मनेगा दशहरा,,,।
बनारस में सबसे पहले रामनगर में दशहरा मनाया जाएगा। यहां आज थोड़ी देर में 23 अक्तूबर को रावण दहन होगा और दशहरा का मेला सजेगा। रामनगर में शाही परिवार के पंचांग के अनुसार 24 को दशमी तिथि नहीं मिलने के कारण 23 अक्तूबर को ही विजयादशमी मनाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ शहर में बरेका, मलदहिया सहित शहर से लेकर गांव तक 24 अक्तूबर को रावण दहन होगा।
सोमवार को दिन में 3:20 बजे के बाद विजया दशमी लगते ही रामनगर किले में काशीराज परिवार के अनंत नारायण सिंह शस्त्र पूजन किया। शाम पांच बजे अनंत नारायण सिंह का विजय जुलूस धूम धाम से निकला।
सोमवार की रात 10 बजे लंका में रावण का अंतिम संस्कार होगा। विभीषण रावण को मुखाग्नि देंगे। काशीराज परिवार का कोई सदस्य इस दौरान उपस्थित नहीं रहेगा।
मंगलवार की शाम को दशमी तिथि न मिल पाने के कारण सोमवार को ही मुहूर्त के अनुसार दशहरा के विधि विधान पूरे किए जाएंगे। रामनगर किला हिंदी पंचांग के अनुसार ही धार्मिक अनुष्ठान करता है। रामलीला को भी धार्मिक अनुष्ठान माना जाता है।
रामनगर में रावण का लगभग 50 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया गया है। दूसरी तरफ रविवार को एक दिन पीछे चल रही रामलीला भी समायोजित कर ली गई। श्रीराम रावण युद्ध का दो दिन चलने वाला मंचन एक ही दिन रविवार को मंचित कर लिया गया।