Headlines
Loading...
वाराणसी: हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में अन्न क्षेत्र का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी,,,।

वाराणसी: हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में अन्न क्षेत्र का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री योगी,,,।

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को दुर्गाकुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय में अन्न क्षेत्र का शुभारंभ करेंगे। पूज्य भाई जी अन्न क्षेत्र के उद्घाटन के बाद यहां निर्धारित समय के अनुसार भोजन का वितरण किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री नवंबर महीने में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और देर शाम विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपराह्न चार बजे दो दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचेंगे। पुलिस लाइन हेलीपैड से वे सड़क मार्ग से दुर्गाकुंड जाएंगे। यहां जालान परिवार की ओर से शुरू किए जा रहे अन्न क्षेत्र का उद्घाटन करेंगे। इस अन्न क्षेत्र में सुबह 8 से 9.30 बजे, दोपहर 12 से 2 बजे और शाम को 6 से 8.30 बजे तक निशुल्क भोजन का वितरण किया जाएगा। 

यहां से मुख्यमंत्री फुलवरिया फोरलेन सहित अन्य परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद वे जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन बुधवार को लखनऊ रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रशासन तैयारी में जुट गया है।