चंडीगढ़ :: प्रसिद्ध गायक कलाकार सोनू निगम के गानों पर झूमे श्रोता, ठंडी में भी मस्ती रूपी गर्मी का खुमार चढ़ा,,,।
चंडीगढ़ के नेक्सस एलांते मॉल में सोनू निगम नाइट में लोग जम कर उनके गानों पर थिरके। प्रसिद्ध गायक सोनू निगम जब मंच पर अपनी प्रस्तुति देने आए तो लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
सोनू निगम ने अपने एक बाद एक नॉन स्टॉप गानों की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सोनू निगम ने अपने गायन प्रस्तुति में सदाबहार गाने जिसमें चांद सिफारिश, कल हो ना हो, कभी अलविदा न कहना, अब मुझे रात दिन, दिल डूबा ये दिल, मेरे हाथ में, बिजुरिया, मेरे सपनों की रानी, बचना ऐ हसीनों सहित कई हिट गानों से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। और ठंडी के आलम में भी मंत्र मुग्ध होकर श्रोताओं को गर्मी का एहसास सोनू निगम के गाने द्वारा हुआ।