यूपी, प्रयागराज को रोपवे की सौगात, संगमनगरी से सीएम योगी का बड़ा ऐलान,,,।
प्रयागराज संगम नगरी से सीएम योगी ने एक और शहर को रोपवे की सौगात दी है। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में अरबों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास तो किया ही साथ ही कुछ घोषणाएं भी कीं। उन्होंने लालपुर स्थित वाल्मीकि आश्रम में रोप वे बनाने का ऐलान किया। यह आश्रम चित्रकूट में पहाड़ी के ऊपर स्थित है।
लगभग 150 फीट ऊंची पहाड़ी पर बने इस आश्रम में प्रतिवर्ष प्रयागराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाते हैं। शंकरगढ़, कोरांव, मेजा, करछना से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां से जाते हैं।
सोरांव में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज की धरती त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि की धरती है। यहां रामायण लिखकर महर्षि वाल्मीकि ने भगवान श्रीराम से हमारा सीधा संवाद कराया। अब लालापुर में महर्षि वाल्मीकि की आश्रम में रोप वे बनाया जाएगा। इसके बाद महर्षि की कुटिया तक आम श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार वाराणसी में संत रविदास के स्थल पर काम करा रही है। उनके गुरु जगद्गुरु रामानंदाचार्य थे। जिन्होंने कहा था कि ‘जात-पात पूछत नहीं कोई, हरि को भजै सो हरि का होई।’ यह डबल इंजन की सरकार इसी पर काम कर रही है। इसी क्रम में निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं।
शुरू हो गया सर्वे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट के लालापुर के जिस आश्रम में रोप वे का ऐलान किया है, वहां पर सर्वे भी शुरू हो गया है। परिक्रमा पथ के निर्माण के बाद यहां पर रोप वे का निर्माण कराया जाएगा।
प्रयागराज भी है कर्मस्थली
प्रयागराज के करछना के लकटहा घाट में भी महर्षि वाल्मीकि का आश्रम है जबकि कोरांव में भी लालापुर स्थल है। कार्यक्रम के बाद अफसरों ने यहां पर आश्रम के प्रस्ताव जानने का प्रयास किया।