Crime
ससुर की बात बहू ने बात नहीं मानी तो ससुर के सिर चढ़ गया खून, तलवार से उड़ा दी बहू की गर्दन, हो गया फरार,,,।
बिहार के जमुई में एक महिला को उसके ससुर की बात की मनाही करना खासा महंगा पड़ गया। बात को नकारे जाने से गुस्साये ससुर ने अपने बहू की जान ले ली। ससुर ने हत्या की इस घटना को घर के आंगन में ही अंजाम दिया और तलवार से हमला कर उसकी गला काटते हुए हत्या कर दी। चर्चा है कि ससुर के गुरु महाराज को नहीं मानने और उनकी पूजा नहीं करने पर दोनों के बीच विवाद और झगड़ा रहता था, जो अंततः एक बड़ी घटना बन गई।
हत्या की ये घटना जिले के गिद्धौर थाना इलाके के कुंधुर गांव की है। बहू की हत्या करने के बाद आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया। मृतका का नाम संगीता देवी बताया गया है, जिसकी शादी चार साल पहले त्रिवेणी यादव से हुई थी। ससुर द्वारा बहू की हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि संगीता का उसके ससुर सुरेंद्र यादव से जमीन बेचने को लेकर विवाद था, जिसका वह विरोध कर रही थी। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुआ था। गुरुवार की सुबह इसी बात को लेकर फिर विवाद हुआ और इसी दौरान सुरेंद्र यादव ने धारदार हथियार से अपने अपनी बहू पर हमला बोलते हुए गला काटकर हत्या कर दी। ग्रामीणों द्वारा दबी जुबान से चर्चा की जा रही है कि ससुर सुरेंद्र यादव अपने एक गुरु महाराज की पूजा करते थे। ससुर चाहता था कि वह भी उसके गुरु महाराज को ही माने और पूजा करे लेकिन बहू संगीता मां भगवती में विश्वास और आस्था रखती थी, जिसको लेकर भी दोनों के बीच विवाद होते रहता था।
मृतका के मामा नंदकिशोर यादव ने बताया कि संगीता के ससुर उसके हिस्से की जमीन बेचना चाहता था, जिसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, फिर संगीता के हिस्से वाली जमीन पर फसल भी लगाया गया था, उसे जमीन पर उसके ससुर की नजर थी। वह जमीन बेचकर पैसा हड़पना चाहता था, जिसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पारिवारिक अंर्तकलह में संगीता देवी नाम की महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है। हत्या का तथाकथित आरोप सास- ससुर पर लगा है। इस मामले में दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।