Headlines
Loading...
यूपी,,चंदौली : भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल,,,।

यूपी,,चंदौली : भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल,,,।

मोहनिया। अधौरा थाना क्षेत्र के तेल्हाड़ कुंड के समीप रविवार की दोपहर एक स्कॉर्पियों ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति व उसकी पुत्री की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। 

बताया जाता है कि अधौरा थाना क्षेत्र के ताला गांव निवासी विजेंद्र राम अपनी पत्नी रितु कुमारी एवं चार वर्ष की पुत्री के साथ धरती माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, इसी बीच तेल्हाड कुंड के समीप एक तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे पुत्री की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं घायल अवस्था में दंपती को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। 

यहां बिजेंदर राम (39) की मौत हो गई तथा गंभीर अवस्था में घायल रितु कुमारी को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।