भारत की पाकिस्तान पर दमदार जीत के बाद बनारस और आसपास के इलाकों में जश्न, टीम इंडिया के फैंस ने फोड़े बम-पटाखे,,,।
भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप में अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान पर दमदार जीत दर्ज कर ली है। पाकिस्तान को 200 से कम रन पर समटेने के बाद टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की। नवरात्र से एक दिन पहले पाकिस्तान पर मिली इस जीत ने काशी वीडियो के लिए नवरात्र के त्यौहार की खुशियां और बढ़ा दी। टीम इंडिया के फैंस ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाईं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीय टीम की जीत का मुबारकबाद दिया।
चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच को देखने के लिए घरों से लेकर घाटों और विभिन्न स्थानों पर विशेष इंतजाम किए गए। शनिवार को पितृ विसर्जन का छुट्टी के मूड को इस मैच ने दोगुना कर दिया। इस जीत के बाद भारतीय प्रशंसक झूम उठे और लंका,रथयात्रा गोदौलिया, भेलूपुर, सिगरा, लहुराबीर, कैंट, मैदागिन, पड़ाव, रामनगर चौराहों पर इकट्ठा होकर क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जश्न मनाया, वह बधाईयां दी।
काशीवासियो और जश्न मना रहे क्रिकेट प्रेमियों ने "केसरी न्यूज नेटवर्क" प्रतिनिधि को बताया कि आईसीसी वर्ल्ड कप में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने आज जो 'डंका' बजाई है उसकी गूंज हमेशा सुनाई देगी।