Headlines
Loading...
वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में पत्नी के पैर छुए फिर गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया, और स्वयं को घायल कर हॉस्पिटल में भर्ती,,,।

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में पत्नी के पैर छुए फिर गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया, और स्वयं को घायल कर हॉस्पिटल में भर्ती,,,।

मासूम बच्चों को छोड़ प्रेमी के चक्कर में अलग रह रही पत्नी को पति ने बृहस्पतिवार की रात शिवपुर क्षेत्र के नेपालीबाग मुहल्ले में सरेराह मनाने की कोशिश की। साथ चलने के लिए हाथ जोड़े, पैर छुए।इस पर पत्नी ने उसे बदतमीज कहते हुए थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज पति ने चाकू निकाल कर पत्नी के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। 

आसपास मौजूद लोगों ने युवक को घेर लिया तो उसने खुद के गले पर भी चाकू से वार कर लिया। इसके बाद लोगों ने उसे जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल पत्नी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, युवक को शिवपुर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है।

चंदौली जिले के मुगलसराय क्षेत्र के रतनपुर गांव का रहने वाला कुंदन विश्वकर्मा (34) अर्दली बाजार क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर में काम करता है। कुंदन ने बताया कि 15 जुलाई 2015 को उसकी शादी मिर्जापुर के जमालपुर क्षेत्र की नेहा से हुई थी। दोनों के छह और चार साल के दो बेटे हैं। आठ अगस्त 2023 को उसकी पत्नी घर छोड़कर कहीं चली गई थी। 

एक महीने बाद पत्नी को ढूंढकर लाया। कुछ दिन वह फिर घर छोड़ कर चली गई। इसके बाद खुद को अविवाहित बताते हुए पत्नी ने नेपालीबाग इलाके में किराये पर कमरा ले लिया। कपड़े की एक दुकान में काम करने लगी। कुंदन ने बताया कि अपने बर्थडे का हवाला देकर उसने नेहा को उसकी दुकान के सामने सड़क के दूसरी ओर बुलाया। उसे दोनों बच्चों और खुद का हवाला देकर साथ चलने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानी। पैर छूकर साथ चलने को कहा तो उसने थप्पड़ मार दिया। 

इसके बाद उसने झोले से चाकू निकाल कर नेहा के गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। खून से लथपथ वह सड़क पर गिर पड़ी तो उसने अपने गले पर भी वार किया। एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि युवती की हालत गंभीर है। युवक की हालत सामान्य है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रेमी कहता है उसको मार डालोः कुंदन ने कहा कि नेहा का प्रेमी उसे फोन करता है। कहता है कि अपनी पत्नी को समझाते क्यों नहीं हो, वह मुझे बार-बार फोन करती है। वह तुम्हारी बात नहीं मानती है तो उसे मार क्यों नहीं डालते हो?

बेटे मां के लिए रोते हैं

कुंदन ने कहा कि उसके दोनों बेटे मां के लिए रोते हैं तो उसे समझ नहीं आता है कि वह क्या करे...? मेरे पिता नहीं हैं। मां को पत्नी ने बहुत परेशान किया। मैं सब सहता रहा। वह जो कहती रही वह करता रहा। इसके बावजूद वह हमें छोड़कर दूसरे के साथ रहने के लिए अड़ी हुई है।