पीएम नरेंद्र मोदी, सरदार पटेल की 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार कर रहे, भाजपा काशीक्षेत्र अध्यक्ष, दिलीप पटेल,,,।
वाराणसी, 31 अक्टूबर। देश के प्रथम गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 'एकता बाइक रैली' निकाली। मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से प्रारंभ हुई बाइक रैली सिगरा, रथयात्रा, कमच्छा, भेलूपुर, लंका, सुंदरपुर, भिखारीपुर, मडुवाडीह होते हुए रोहनियां स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई।
इसके पहले बाइक रैली में शामिल होने के लिए जिला एवं महानगर के कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मलदहिया पहुंचे। पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रदेश के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। एवं एकता बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के नेतृत्व में सबसे आगे पार्टी के झंडे एवं माला फूलों से सुसज्जित रथ पर सरदार पटेल का आदमकद कटआउट रखा था। रथ के पीछे हजारों की संख्या में बाइक पर सवार जनप्रतिनिधि, पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र, जिला एवं महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चल रहे थे।
बाइक रैली के समापन पर क्षेत्रीय कार्यालय रोहनिया में कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत की 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल का पूरा जीवन सत्य, ईमानदारी और अनुशासन से परिपूर्ण रहा है।
सरदार पटेल का मानना था कि जो कार्य टीम भावना से किया जाता है, उसमें निश्चित सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस वैभवशाली एवं शक्तिशाली भारत के निर्माण का सपना देखा था, उसे पूरा करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं।
राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारत रत्न सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित कर दिया।
शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल चाहते थे कि भारत एक सशक्त, समावेशी, संवेदनशील और सतर्क राष्ट्र बने। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बाहरी एवं आंतरिक, हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम साबित हो रहा है और आत्मनिर्भरता के नए मिशन के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
सभा को महापौर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने भी सम्बोधित किया।
बाइक रैली में पार्टी की प्रदेश मंत्री मीना चौबे, डॉ. वीणा पांडेय, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, पूर्व एमएलसी केदार सिंह, केंद्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य नागेंद्र रघुवंशी, पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह पटेल, राकेश शर्मा, डॉ. सुदामा पटेल क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि भी शामिल रहे।