वाराणसी एक्सीडेंट :: ट्रक से कुचलकर महिला की गई जान, पति, बच्चा हुआ घायल,,,।
आज सुबह प्रातः काल एक एक्सीडेंट की घटना सामने आ रही है जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति वह बच्चा बॉल बॉल बच गये। विश्वसुंदरी पुल पर एक अज्ञात ट्रक ने अलीनगर (चंदौली) की लक्ष्मी (32 वर्ष) को रौंद दिया। जबकि पति द्वारिका के हाथ में चोट आई। बेटा वंश बाल-बाल बच गया।
तीनों स्कूटी से महमूरगंज जा रहे थे। अलीनगर में लक्ष्मी ने ब्यूटी पार्लर खोला था। जिसका उद्घाटन आज सोमवार 30 अक्टूबर को होना था। इसके लिए वह पति व बेटे के साथ महमूरगंज स्थित मायके निमंत्रण जा रही थी। जैसे ही वे विश्वसुंदरी पुल पर पहुंचे। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। तीनों स्कूटी से गिर पड़े. लक्ष्मी ट्रक के नीचे आ गई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि पति व बेटे दूसरी ओर गिरे, और चालक तुरंत ही ट्रक लेकर भाग निकला। घटना के बाद भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने द्वारिका का प्राथमिक उपचार कराया।
हादसे के बाद लक्ष्मी का मोबाइल लेकर कोई भाग निकला। पुलिस एक ऑटोवाले पर मोबाइल लेकर भागने की आशंका जाहिर कर रही है। उसकी तलाश की जा रही।