Headlines
Loading...
वाराणसी :: पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने विकास कार्यों की दी जानकारी,,,।

वाराणसी :: पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने विकास कार्यों की दी जानकारी,,,।

वाराणसी :: पूर्वांचल विकास बोर्ड उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में बोर्ड की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी मंडल के विकास को लेकर किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बोर्ड के समक्ष रखा। 

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने वाराणसी मंडल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से पिछले 09 वर्ष में सड़क, एयरपोर्ट, जलमार्ग में हुए विकास कार्यों को बताया। रिंग रोड के फेज प्रथम, द्वितीय व तृतीय के तहत हुए कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिंग रोड के तहत गंगा नदी पर बन रहे पुल को भी जल्द पूरा करा लिया जायेगा। 

मंडलायुक्त ने बोर्ड के समक्ष बताया कि वर्तमान में शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर की 06 बड़ी सड़कों के 04 लेन व 06 लेन चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। शहर के विस्तार स्वरूप रामनगर नगर पालिका तथा सुजाबाद क्षेत्र को भी वाराणसी नगर निगम में सम्मिलित किया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने गाजीपुर से बलिया तक बनने वाली ग्रीन फील्ड रोड के बारे में बोर्ड के समक्ष बताया। प्रयागराज से राजातालाब तक 2200 करोड़ में बनी सड़क की जानकारी दी तथा बताया कि वाराणसी-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत उत्तर प्रदेश में चल रहे कार्यों को भी अगले तीन से चार महीने में पूरा करा लिया जाएगा।

मंडलायुक्त ने रेलवे के क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने एयरपोर्ट विकास को लेकर शुरू परियोजनाओं के बारे में बोर्ड को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट विकास, जमीन अधिग्रहण के लिए 1000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं। इससे लगभग 350 एकड़ जमीन का क्रय अगले दो महीने में करा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एयर स्ट्रीट चौड़ीकरण तथा हवाई पट्टी विस्तारीकरण का कार्य कराया जाएगा। जिससे की ऐरो ब्रिज व कार्गो विकास को बढ़ावा मिलेगा। 

यहां की सब्जियों, फलों का सीधे गल्फ देशों को निर्यात किया जा सकेगा तथा अंतरराष्ट्रीय जहाजों का सीधे आवागमन वाराणसी से सम्भव हो सकेगा। इसके पहले विशेष सचिव नियोजन पी सी श्रीवास्तव ने बैठक में आए अतिथियों का स्वागत किया। गौरतलब है कि पूर्वांचल विकास बोर्ड का गठन 28 दिसम्बर 2018 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में परामर्श संस्था के रूप में किया गया था। जिसमें 08 मंडलों को सम्मिलित किया गया है। 

बोर्ड के सदस्य के रूप में जय प्रकाश निषाद, विजय शंकर यादव, परदेशी रविदास, अरविंद सिंह पटेल, जितेन्द्र पांडेय, विजय विक्रम सिंह, राजकुमार शाही, ओमप्रकाश गोयल, डॉ. के पी श्रीवास्तव व अशोक चौधरी ने भी विचार रखा।