बागपत, बड़ौत :: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने जनसंपर्क किया
बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बड़ौत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं के साथ गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी।
भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सिसाना, निवाड़ा, गौरीपुर व बागपत में जनसंपर्क किया। जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने कहा क भाजपा सरकार ने गरीबों के हितों सबसे ज्यादा कार्य किए है।
सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त राशन, मुफ्त शिक्षा, आवास योजना, आयुष्मान योजना के अंतर्गत पांच लाख का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। सरकार सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है।
इस मौके पर रोकी शर्मा, मोतीराम, विजयपाल, जगदीश, राजपाल, राजेंद्र, संजय, जय सिंह, सुखवीर सहित अन्य मौजूद रहे।