Headlines
Loading...
ईशान किशन की हुई छुट्टी, अफगानिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा ओपनिंग,,,।

ईशान किशन की हुई छुट्टी, अफगानिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा ओपनिंग,,,।

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को हराकर कर ली है और अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला कल (11 अक्टूबर) अफगानिस्तान के साथ खेला जाना है। जिसमें ईशान किशन को मौका नहीं दिया जाएगा बल्कि उनकी जगह एक मैच विनर खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। 

आइए जानते हैं कि आखिर ईशान किशन को किस वजह से प्लेइंग 11 से बाहर किया जा रहा है और साथ ही किस खिलाड़ी को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे Ishan Kishan

भारतीय टीम मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, जिसमें ईशान किशन  को मौका नहीं दिया जाएगा। जिसकी वजह उनका ख़राब प्रदर्शन है। दरअसल, शुभमन गिल  के फिट ना होने की वजह से ईशान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका मिला था। मगर वहां पर वह गोल्डन डक पर आउट हो गए थे जिस वजह से अगले मुकाबले में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। और उनकी जगह रोहित के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल  के कंधो पर होगी।

Ishan Kishan की जगह केएल राहुल को मिलेगा मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईशान किशन की जगह केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसकी वजह केएल का हालिया फॉर्म रहा है। उन्होंने एशिया कप में वापसी की थी तबसे वह 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

केएल राहुल के ओपनिंग करने की वजह से टीम में ईशान किशन को मिडिल आर्डर में मौका मिल सकता है या फिर टीम मैनेजमेन्ट उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका दे सकती है। सूर्या ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान अपने बल्ले का दम दिखाया था और साबित किया था की ना सिर्फ टी20 बल्कि वनडे में भी वह कमाल कर सकते हैं।